नई दिल्ली। दूरसंचार विभाग के सचिव के. राजारमन ने दूरसंचार विभाग (डीओटी) के लिए आंतरिक लेखा परीक्षा नियमावली के दूसरे संस्करण को जारी किया। इस अवसर पर श्री राजारमन ने कहा, “आंतरिक लेखा परीक्षा संगठन के अंदर स्थापित एक स्वतंत्र कार्य है जो इस संगठन की गतिविधियों की जांच और मूल्यांकन करता है।` इस अवसर पर डिजिटल संचार आयोग के सदस्य भी उपस्थित थे। श्री राजारमन ने कहा कि आंतरिक लेखा परीक्षा न केवल मंत्रालय के विभिन्न कार्यकारी कार्यालयों द्वारा बनाए गए लेखांकन और वित्तीय रिकॉर्ड की सटीक जांच करती है बल्कि नियमों और विनियमों पर भी ध्यान केंद्रित करती है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उद्देश्यों और लक्ष्यों के साथ वर्तमान व्यावसायिक प्रक्रियाएं सही दिशा में कार्य कर रही हैं। उन्होंने संचार लेखा महानियंत्रक (सीजीसीए) के कार्यालय के प्रयासों की सराहना की, जिसने नियमावली जारी की है।