रायपुर
हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप पलाश मल्होत्रा पर लगा था, इसके बाद पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था लेकिन उन पर लगे आरोप झूठे साबित होने के बाद 4 माह में ही उनकी युवा कांग्रेस में वापसी हो गई और उत्तर विधानसभा अध्यक्ष का कार्यभार सम्भालेंगे।
बताया जाता है कि पलाश मल्होत्रा के आॅडियो को कुछ लोगों ने तकनीकी फेरबदल करते हुए बनाकर उन पर निर्दलीय उम्मीदवार की सहायता करने और पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया गया था। इसका विरोध उन्होंने पार्टी फोरम में करने के साथ कुछ लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया था। लेकिन इन सबके बावजूद पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था और एक जांच कमेटी गठित कर दी। विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद पार्टी उक्त आॅडियो का जांच करने के बाद झूठे साबित हुए और लोकसभा चुनाव से पहले युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश शर्मा ने पलाश मल्होत्रा को वापसी का लेटर दिया। इसके साथ ही पलाश अपने पुराने पद निर्वाचित उत्तर विधानसभा अध्यक्ष का कार्यभार सम्भालेंगे। पलाश की गैर मौजूदगी में नवाज शरीफ को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। उनको पुन: उत्तर विधानसभा उपाध्यक्ष का पद तत्काल प्रभाव से सौंपा गया।