Home व्यापार जीप भारत में लॉन्च जल्द ला रही 14 लाख रुपये से सस्ती...

जीप भारत में लॉन्च जल्द ला रही 14 लाख रुपये से सस्ती SUV, ब्रेजा और नेक्सॉन से होगा मुकाबला

20
0

मुंबई

भारतीय बाजार के ऑफरोड सेगमेंट में महिंद्रा थार का एकतरफा दबदबा है। मारुति सुजुकी जिम्नी इसके आसपास भी नहीं टिकती। इस सेगमेंट में दूसरी कंपनियों के मॉडल काफी महंगे हैं। जीप रैंगलर भी इसी सेगमेंट की SUV है, लेकिन इसकी कीमत 62.64 लाख रुपए है। ऐसे में अब कंपनी अपनी सस्ती और मिनी रैंगलर लाने की तैयारी कर रही है। जिसका सीधा मुकाबा थार से होगा। थार की सफलता ने भारतीय बाजार में ऑफरोड SUVs के लिए बाजार ओपन कर दिया है। यही वजह है कि जीप अब छोटे ग्राहकों को भी टारगेट करना चाहती है। ताकि भारत में उसकी जड़ें ज्यादा मजबूत हो जाएं।

जीप अपनी दमदार SUVs के लिए दुनियाभर में जानी जाती है। ऐसे में कंपनी अपनी कोर स्ट्रैंथ का उपयोग करके महिंद्रा को टक्कर दे सकती है। इनमें फ्रेम अंडरपिनिंग पर बॉडी, डीजल और पेट्रोल पावर और लॉकिंग डिफरेंशियल के साथ 4WD शामिल हो सकते हैं। एक सबसे जरूरी फैक्टर ये है कि सस्ती रैंगलर का लुक इसके मेन मॉडल से लिया जाएगा। साथ ही, इसमें सभी एलिमेंट देखने को मिलेंगे। जिससे ये SUV अपना दबदबा बरकरार रख सकती है। थार के कॉम्पटीटर पर नजर डालें तो इसमें जिम्नी, गोरखा और स्कॉर्पियो जैसे पॉपुलर मॉडल शामिल हैं।

कुछ प्रमुख हाइलाइट्स में एक इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, मेमोरी फंक्शन और वेंटिलेशन के साथ पावर एडजस्टेबल सीट्स, डुअल-पेन पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-जोन ऑटोमैटिक AC और इंजन स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल होंगे। सेफ्टी किट में फ्रंट, साइड और कर्टेन एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और 360 डिग्री सराउंड व्यू मॉनिटर जैसे फीचर्स शामिल होंगे।

जीप अपनी इस नई SUV को एक प्रीमियम प्रोडक्ट के रूप में पेश कर सकती है। ऐसे में इसकी कीमत महिंद्रा थार से ज्यादा भी होगी। माना जा रहा है कि कंपनी इसे लगभग 20 से 21 लाख की एक्स-शोरूम के साथ लाएगी। ऐसे में जीप के सामने महिंद्रा थार को कॉम्पटीट करने के लिए प्राइस टैग बड़ा चैलेंज हो सकता है। महिंद्रा थार 4WD वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 14.30 लाख से 17.60 लाख रुपए है। वहीं, अपकमिंग 5 डोर थार की कीमत लगभग 17 लाख से 23 लाख रुपए तक होने की संभावना है। ऐसे में जीप की नई SUV 18 लाख के आसपास आती है तब थार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here