Home राज्यों से झारखंड पुलिस का ईडी अधिकारियों को पूर्व CM हेमंत सोरेन ने एससी-एसटी...

झारखंड पुलिस का ईडी अधिकारियों को पूर्व CM हेमंत सोरेन ने एससी-एसटी एक्ट मामले में नोटिस

10
0

नई दिल्ली/रांची.

झारखंड पुलिस ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। पुलिस ने ईडी अधिकारियों को मार्च के तीसरे सप्ताह में जांच में शामिल होने को कहा है। दरअसल, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से एससी-एसटी एक्ट के तहत एक एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
बता दें कि ईडी की टीम झारखंड में जमीन घोटाले में हुई कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हेमंत सोरेन के बंगले पर पहुंची थी।

ईडी ने बंगले से नकदी के साथ ही एक हरियाणा नंबर की बीएमडब्लू कार और एक अन्य कार के साथ ही कुछ अहम दस्तावेज भी बरामद किए थे। ईडी की छापेमारी को लेकर ही एफआईआर कराई गई थी। इसी मामले में रांची पुलिस ने ईडी अधिकारियों को नोटिस जारी कर मार्च के तीसरे सप्ताह में जांच में शामिल होने को कहा है। इससे पहले ईडी ने एफआईआर के खिलाफ झारखंड उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी, जिस पर कोर्ट ने ईडी अधिकारियों के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का आदेश दिया था।

क्या है मामला?
दरअसल, ईडी की टीमों ने हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर छापेमारी की थी। इसी के बाद सोरेन ने रांची पुलिस से ईडी अधिकारियों के खिलाफ शिकायत की और एफआईआर दर्ज कराई गई। बता दें कि सोरेन के दिल्ली आवास में छापेमारी के बाद ईडी ने भारी मात्रा में बंगले से नकदी बरामद की थी। ईडी के अधिकारियों ने बताया था कि हेमंत सोरेन के बंगले से 36 लाख रुपये नकद बरामद किए गए, साथ ही दो लग्जरी कार भी जब्त की गईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here