Home छत्तीसगढ़ कोरबा : ज्योत्सना महंत के खिलाफ भाजपा ने दागा कार्टून बम

कोरबा : ज्योत्सना महंत के खिलाफ भाजपा ने दागा कार्टून बम

9
0

कोरबा.

कोरबा लोकसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों ने अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है। लोकसभा चुनाव 2024 के दोनों प्रत्याशियों की सूरत साफ होते ही सियासी वार शुरु हो चुका है। अब घात-प्रतिघात के लिए तरह-तरह के हथियार आजमाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को पतझड़ की चिलचिलाती धूप में सोशल मीडिया का माहौल उस वक्त ज्यादा ही सियासी और बेहद गर्म हो चला, जब भाजपा ने कार्टून बम फेंका।

यहां इस कार्टून में कांग्रेस की कोरबा लोकसभा प्रत्याशी और मौजूदा सांसद तख्ती थामें नजर आ रही हैं और अपना परिचय देते हुए खुद को जनता की लापता सांसद बता रही हैं। इस कार्टून के जारी होते ही न केवल खूब शेयर किया जा रहा, चुनावी युद्ध की सनसनी भी मचती दिख रही है। इसके साथ ही भाजपा ने यह भी गुजारिश जनता से की है कि इस बार किसी निष्क्रिय व गैरहाजिर को नहीं, बल्कि आपके हर दुख-सुख में हाजिर रहने रहने वाला सांसद चुनकर पार्लियामेंट रवाना करें। दरअसल कांग्रेस की कोरबा लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत मौजूदा सांसद भी हैं जिनको लोग तख्तियां लेकर ढूंढ़ते हैं।

इसी मुद्दे को अपना रामबाण हथियार बनाते हुए भारतीय जनता पार्टी ने सांसद महंत का कार्टून जारी कर एक नई जंग शुरु कर दी है, जिसका प्रभाव सोशल मीडिया पर तेजी से जोर पकड़ता देखा जा रहा है। भाजपा ने यह कार्टून पोस्ट एक्स अकाउंट पर जारी किया है।
प्रदर्शन कर रहे भाजपा युवा नगर मंडल अध्यक्ष रामाधार पटेल ने बताया कि वर्तमान में कोरबा की  कांग्रेस सांसद चुनाव जीतने के बाद से ही लापता हैं जिसकी तलाश की जारी है लोग ढूंढ रहे हैं लोगों को जागरूक करने हाथ में तख्ती लेकर सड़क बाजार और बीच चौराहा पर प्रदर्शन कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here