भोपाल
केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार और सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने सीहोर में 105 करोड़ रूपये की लागत के “राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुर्नवास संस्थान” का लोकार्पण किया। यह देश का 9वॉ राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुर्नवास केन्द्र है।
21 प्रकार की दिव्यांगताओं से संबंधित सुविधाएं उपलब्ध होंगी
केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि दिव्यांगजनों को सभी प्रकार की सुविधाएँ एक छत के नीचे उपलब्ध हो, इस उद्देश्य से राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुर्नवास केन्द्र बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीहोर में निर्मित "राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान" 105 करोड़ रुपए की लागत से 25 एकड़ के परिसर में तैयार हुआ है। इसमें दिव्यांगजनों के लिए सभी आवश्यक आधुनिक सुविधाओं के साथ लगभग 6 करोड़ रुपए के उपकरण उपलब्ध करवाए गए हैं। इसमें 21 प्रकार की दिव्यांगताओं से संबंधित सुविधाएं उपलब्ध होंगी। संस्थान परिसर में प्रशासन और अकादमिक ब्लॉक, सेवा ब्लॉक, छात्रावास एवं बहुउद्देशीय हॉल सहित कई सुविधाएं मौजूद हैं। पुनर्वास सेवाओं में न्यूरो-थेरेपी, फिजियो-थेरेपी, स्पीच-थेरेपी, ऑक्युपेशनल-थेरेपी, एमआरआई, सीटी स्कैन, रेडियोलॉजी, एक्स-रे, डे-केयर सर्विस, ओपीडी, टेली काउंसलिंग और आउटरीच ओपीडी सुविधा उपलब्ध होंगी।
सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार सबका साथ-सबका विकास मूल सिद्धांत पर कार्य कर रही है। इसमें समाज के दिव्यांगजन का कल्याण भी समाहित है। दिव्यांगजन को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हम कृत संकल्पित है। विधायक सुदेश राय सहित दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।