प्रबुद्ध साहित्यकार और भाषाविद् करेंगे चरचा-गोष्ठी में शिरकत
रायपुर। छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस 28 नवम्बर के अवसर पर छत्तीसगढ़ी राजभाषा आयोग द्वारा आयोजित चरचा-गोष्ठी में प्रबुद्ध साहित्यकार और भाषाविद शिरकत करेंगे। चरचा-गोष्ठी कार्यक्रम राजधानी रायपुर स्थित महंत घासीदास संग्रहालय के सभागार में सवेरे 11 बजे से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत होंगे। अध्यक्षता संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद करेंगे।
चरचा-गोष्ठी में प्रबुद्ध साहित्यकारों-भाषाविदों द्वारा छत्तीसगढ़ी की मानकीकरण, छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक तत्व और लोक नायक-महापुरूषों पर लेखन, राजकाज में छत्तीसगढ़ी, आठवीं अनुसूची और पाठ्यक्रम में छत्तीसगढ़ी विषय पर परिचर्चा होगी। चरचा-गोष्ठी के अंतिम सत्र में सम्मानित रचनाकारों और उपस्थित कवियों के द्वारा काव्य पाठ किया जाएगा।