काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मंगलवार को हुए आत्मघाती हमले में पांच लोगों की मौत हो गई , जबकि 12 अन्य घायल हुए हैं। मरने वालों में सेना के तीन अधिकारी भी शामिल हैं। आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने बताया कि 12 घायलों में पांच आम नागरिक शामिल हैं।आंतरिक रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार धमाका सुबह 7 बजे मार्शल फहीम मिलिट्री अकादमी के पास हुआ, जो काबुल के दक्षिण-पश्चिम में आता है। अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।