जगदलपुर। पर्यटकों को आकर्षित करने एवं उन्हें हर संभव सुविधाएं उपलब्ध करवाने जिला प्रशासन बस्तर लगातार नितनये प्रयोग कर रहा है। इसी श्रृंखला के तहत बस्तर में अब पर्यटक को लिए मुख्य पर्यटन स्थलों पर योगा, प्राणायाम, ध्यान, आयुर्वेदिक एवं प्राकृतिक उपचार, नेचर हीलिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी, स्वस्थ जीवन शैली के लिए आवश्यक दिशा निर्देश एवं परामर्श भी प्रदान किया जायेगा साथ ही पर्यटकों को शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक स्वास्थ्य के गुर भी सिखायें जाएंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने प्रवास के दौरान बस्तर के पर्यटन में एक नया अध्याय की नींव रखी। बघेल ने थिंक बी स्टार्ट अप सेंटर में वैलनेस टूरिज्म का शुभारंभ किया। उन्होंने पर्यटन समिति के सदस्यों को आरोग्यम योगा किट का वितरण किया जिसमें योगा मेट, एरोमेटिक ऑयल्स, अगरबत्ती, म्यूजिक सिस्टम, दरी, थर्मल स्कैनर, इंडक्शन कुकर, डिफ्यूजर, ग्लव्स आदि वितरित किया। वैलनेस टूरिज्म का संचालन स्थानीय पर्यटन समितियों ने योग्य एवं प्रशिक्षित प्रशिक्षकों के सहयोग से किया जिससे स्थानीय ग्राम वासियों को भी अच्छी खासी आय प्राप्त होगी।