नई दिल्ली/रायपुर.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने महादेव ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दो नई गिरफ्तारियां की हैं, जिसमें छत्तीसगढ़ के कई उच्च पदस्थ राजनेताओं और नौकरशाहों के शामिल होने का आरोप है। गिरीश तलरेजा और सूरज चोखानी को 2 मार्च और 3 मार्च को हिरासत में लिया गया था। एजेंसी ने एक बयान में कहा कि पीएमएलए अदालत ने उन्हें 11 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया। इनके साथ, मामले में कुल गिरफ्तारियां 11 हो गई हैं।
ईडी ने कहा कि तलरेजा के पास महादेव ऑनलाइन बुक (एमओबी) ऐप की सहयोगी कंपनी 'लोटस365' में हिस्सेदारी थी। एजेंसी ने आरोप लगाया कि वह 'लोटस365' के अवैध संचालन में रतन लाल जैन उर्फ अमन और एमओबी के मुख्य प्रमोटर सौरभ चंद्राकर के साथ भागीदार हैं। तलरेजा ने 'लोटस365' के अवैध संचालन से उत्पन्न अपराध की आय को वैध बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। इस शाखा द्वारा प्रति माह 50 करोड़ रुपये की सट्टेबाजी नकदी को संभाला जा रहा था और उसे 'कैश हैंडलिंग व्हाट्सएप' के सदस्यों में से एक पाया गया था। इस शाखा का समूह', ईडी ने दावा किया। इसमें कहा गया है कि 1 मार्च को पुणे में 'लोटस365' की शाखाओं पर तलाशी ली गई और 1 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए।