रायपुर। मुख्यमंत्री बघेल की अध्यक्षता में सोमवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में कई विषयों पर चर्चा होगी। इस दौरान छत्तीसगढ़ में सहकारिता के कर्मचारियों की मांग को लेकर भी निर्णय हो सकता है। गौरतलब है कि 8 नवंबर से 5 सूत्री मांगों को लेकर सहकारिता के कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना की स्थिति को देखते हुए बैठक में स्कूल को 100% उपस्थिति के साथ खोले जाने पर भी निर्णय लिया जा सकता है हालांकि स्कूल खोले जाने को लेकर पालक संघ ने हामी नहीं भरी है। इस विषय पर पालक संघ और प्राइवेट स्कूल एसोसियेशन अपने अलग अलग तर्क दे रहे हैं। वहीं पेट्रोल-डीजल पर वेट कम करने का फैसला होगा। वाणिज्यिक कर विभाग ने इसके लिए कैबिनेट सचिव अमिताभ जैन को प्रस्ताव भेज दिया है। संकेत है, पेट्रोल में 5 रुपये और डीज़ल में सात रुपये की कटौती हो सकती है। इससे पहले भारत सरकार ने डीजल में 10 रुपये और पेट्रोल में 5 रुपये की कटौती कर चुकी है।