नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10197 नए केस सामने आए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या में रिकॉर्ड गिरावट आई है। देश में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 1,28,555 है, जो पिछले 1,28,555 दिन में सबसे कम है। वहीं, बीते 24 घंटे में महामारी से 301 लोगों की मौत हो गई है जबकि 12,134 लोगों ने महामारी कोमात दी है। 10197 नए मामलों में से केरल से ही 5516 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, केरल में पिछले 24 घंटे में 39 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6705 लोग ठीक हुए हैं। दैनिक संक्रमण दर 0.82 प्रतिशत है, जो पिछले 44 दिनों से दो प्रतिशत से कम है। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 0.96 प्रतिशत है, जो पिछले 54 दिन से दो प्रतिशत से कम बनी हुई है।
महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना के 117 नए मामले आए। इसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,67,903 हो गई। वहीं, इस महामारीसे चार लोगों की मौत भी हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 11562 हो गई है। जिले में कोरोना से मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है। इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पालघर जिले में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 1,38,355 हो गई और मृतक संख्या 3,289 है। बता दें कि ये आंकड़ा मंगलवार का है।
मिजोरम में कोरोना के 459 नए मामले सामने आए और एक व्यक्ति की मौत हुई। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 1,29,845 है। इनमें 5,390 मामले सक्रिय हैं। 1,23,988 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 467 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
घर-घर जाकर टीकाकरण अभियान
भारत सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, देश में मंगलवार को 61,21,626 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इसमें 18.48 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई तो 42.72 लाख लोगों को दूसरी डोज दी गई। सरकार ने इस साल के अंत तक सभी वयस्कों को कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है, इसलिए राज्यों को वैक्सीनेशन अभियान तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए केंद्र सरकार ने घर-घर जाकर टीकाकरण अभियान भी चलाया है।