रायपुर। जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 के अंतर्गत पंजीकृत 1095 कृषकों का खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में पंजीयन किये जाने पर उनका रकबा शून्य प्रदर्शित हो रहा था। मुख्यमंत्री बघेल के द्वारा ऐसे प्रकरणों के संबंध में तत्काल परीक्षण कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये थे। कलेक्टर रायपुर द्वारा इस संबंध में त्वरित कार्यवाही करते हुये ऐसे कृषकों के गिरदावरी डाटा का तहसीलदारों के माध्यम से परीक्षण कराया गया, जिसमें पड़त भूमि एवं अन्य फसल आदि लेने वाले कृषकों को छोड़कर 240 कृषकों का गिरदावरी में धान का रकबा इंद्राज होना पाया गया है, जिनके पंजीकृत रकबे में संशोधन की कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकार जिन कृषकों का धान का रकबा शून्य प्रदर्शित हो रहा था, उनके रकबे में संशोधन कर समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की जावेगी।