Home मध्यप्रदेश बच्चों के पालकों के बैंक खातों में प्रति विद्यार्थी देंगे छह सौ...

बच्चों के पालकों के बैंक खातों में प्रति विद्यार्थी देंगे छह सौ रुपए

12
0

भोपाल

प्रदेश के सभी जिलों में स्कूली बच्चों को गणवेश तैयार कर देने से ग्रामीण आजीविका मिशन ने हाथ खींच लिए हैं। इसके चलते प्रदेश के केवल 22 जिलों में ही कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को गणवेश दी जाएगी। शेष सभी जिलों में गणवेश की जगह राशि प्रदाय की जाएगी। राज्य सरकार इस बार स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों को गणवेश सिलवाकर दे रही है।

गणवेश तैयार करने की जिम्मेदारी ग्रामीण आजीविका मिशन के जरिए स्वसहायता समूहों को सौंपी गई थी। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने अब तक केवल अनूपपुर, बैतूल, बड़वानी, अलीराजपुर, भिंड, छतरपुर, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, खंडवा, पन्ना, रायसेन, मंडला, रीवा, सतना, सागर, रतलाम, सिवनी, श्योपुर, शिवपुरी, शहडोल, सिंगरौली और सीधी सहित कुल 22 जिलों में ही गणवेश प्रदाय किए हैं। शेष जिलों में गणवेश बनाकर देने से ग्रामीण आजीविका मिशन ने हाथ खींच लिए हैं। उनके पास शेष जिलों में ऐसे महिला स्वसहायता समूह उपलब्ध नहीं है, इसलिए अब बाकी जिलों में स्कूली बच्चों के पालकों के बैंक खातों में प्रति विद्यार्थी छह सौ रुपए प्रदाय किए जाएंगे। तीस जिलों के शासकीय विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के विद्याथर््िायों को उनके खातों में गणवेश की राशि डाली जाएगी और इसकी जानकारी शिक्षा पोर्टल में गणवेश वितरण प्रबंधन मॉड्यूल में भी की जाएगी। गणवेश वितरण का काम पंद्रह मार्च तक पूरा किया जाना चाहिए।

इन जिलों में गणवेश की जगह खातों में सीधे राशि
आगरमालवा, अशोकनगर, बालाघाट, भोपाल, बुरहानपुर, दमोह, दतिया, देवास, धार, डिंडौरी, गुना, ग्वालियर, हरदा, इंदौर, जबलपुर, झाबुआ, कटनी, मंदसौर, मुरैना, नरसिंहपुर, नीमच, निवाड़ी, राजगढ़, सीहोर, शाजापुर, टीकमगढ़, उज्जैन, उमरिया एवं विदिशा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here