Home छत्तीसगढ़ सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर हुआ गहन मंथन

सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर हुआ गहन मंथन

64
0

रायपुर

रायपुर सांसद श्री सुनील सोनी की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में संसदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर गहन विचार विमर्श करते हुए विस्तृत समीक्षा की गई तथा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने विशेष पहल करने के निर्देश दिए गए। बैठक में श्री सुनील सोनी ने कहा कि राजधानी में सड़क चिन्हित कर यातायात को व्यवस्थित करने का उपाय अपनाया जाए। जिसके लिए प्रमुख चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस जवान की तैनाती की जाए।

उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों को चिन्हित कर दूर करने के उपायों में काम किया जाए। आम लोगों को सड़क दुर्घटना से बचने के विभिन्न उपाय जैसे हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया जाए। बैठक में मेक इन इंडिया चौक से वीआईपी टर्निंग नेशनल हाईवे-53 में घनी झाडियों को कटवाने और राहगीरों को सावधान करने के लिए दुर्घटनाजन्य स्थल का बोर्ड लगाने निर्देश दिए। साथ ही अन्य स्थान जैसे पारागांव, बंगोली, सिर्री इत्यादि जहां पर झाडियों  के झुंरमुट के कारण जहाँ भी दुर्घटना होने की आशंका है, वहां झाडियों की कटाई की जाए।

श्री सोनी ने रिंग रोड नंबर 01 मठपुरैना में ट्रैफिक सिग्नल लगाने, सिलतरा के पास सड़क में रंम्बल्ड स्ट्रिप लगाने, टाटीबंध फ्लाईओवर में ड्रेन का काम पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही कलेक्टर डॉ. गौरव एवं एसपी श्री संतोष सिंह ने सड़कों के किनारे कंडम वाहन और निर्माण सामाग्री हटवाने निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि आवश्यकतानुसार चौक-चैराहों पर हाईमास्ट लाईट लगाया जाए जिससे अंधेरा दूर होगा और दुर्घटना कम होगी। बैठक में अवैध पार्किंग में खडें ट्रकों-ट्रेक्टर इत्यादि वाहनों के पीछे रेडियम लगाने के सुझाव दिया गया। नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप, सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here