Home राजनीति Lok Sabha Chunav से पहले PM Modi का मैराथन दौरा आज से,...

Lok Sabha Chunav से पहले PM Modi का मैराथन दौरा आज से, 10 दिनों में 12 राज्यों के दौरे पर

22
0

नई दिल्ली

लोकसभा चुनाव 2024 के ऐलान से पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी इलेक्शन कैंपेन के मोड में हैं। अब सोमवार से वह एक और राउंड की शुरुआत करने वाले हैं। इसके तहत वह 9 दिनों में ही 11 राज्यों का दौरा करने वाले हैं। 12 मार्च तक ही पीएम मोदी 9 राज्यों का दौरा करने वाले हैं। इस दौरान वह जम्मू-कश्मीर भी जाएंगे, जहां दो दिनों का प्रवास रहेगा। पीएम नरेंद्र मोदी अपने इस प्लान के तहत तेलंगाना, तमिलनाडु, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, जम्मू-कश्मीर, असम, अरुणाचल प्रदेश, यूपी, गुजरात और राजस्थान के दौरे पर होंगे।

हम मोदी-शाह को जानते भी नहीं थे, गडकरी का नाम लेकर BJP पर भड़के ठाकरे

पीएम नरेंद्र मोदी इन राज्यों में कई इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इन सबके प्रधानमंत्री 11 मार्च को दिल्ली में कई आयोजनों में शामिल होंगे। वह अपने दौरे की आज से शुरुआत कर रहे हैं और पहले दिन तेलंगाना और तमिलनाडु में रहेंगे। इसके बाद रात्रि विश्राम तेलंगाना के राजभवन में करेंगे। जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में एक बड़ी रैली भी करेंगे। यही नहीं इन सभी कार्यक्रमों के बीच 6 मार्च को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग भी है। इसमें भी पीएम नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि इस मीटिंग के बाद कभी भी दूसरी लिस्ट आ सकती है।

तेलंगाना से शुरू करेंगे दौरा
प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले सोमवार को तेलंगाना पहुंचेंगे, जहां वह सुबह साढ़े 10 बजे आदिलाबाद में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी 11.15 पर वहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद वो तमिलनाडु का दौरा करेंगे, जहां पहले वह कलपक्कम में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद शाम सवा पांच बजे वो चेन्नई में जनसभा को संबोधित करेंगे.

कैसा है पीएम मोदी का 9 दिनों का प्लान, मथेंगे उत्तर से दक्षिण तक

प्रधानमंत्री के 9 दिनों के मैराथन दौरे की शुरुआत तेलंगाना से होगी। वह पहले आदिलाबा पहुंचेंगे और फिर चेन्नै जाएंगे। वहां से शाम को लौटकर तेलंगाना के राजभवन में ठहरेंगे। अगले दिन यानी 5 मार्च को पीएम मोदी तेलंगाना के सांगारेड्डी में एक कार्य़क्रम में जाएंगे। फिर ओडिशा के जाजपुर पहुंचेंगे। वह रात्रि विश्राम के लिए कोलकाता पहुंच सकते हैं और यहां राजभवन में ठहरेंगे। यहीं से वह 6 मार्च के कार्यक्रम शुरू करेंगे और कृष्णानगर में एक रैली को संबोधित करेंगे। यहीं से वह बिहार के बेतिया जाएंगे और फिर शाम को दिल्ली लौटेंगे। यहां वह केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में रहेंगे।

यूपी से बंगाल और अरुणाचल तक का है प्लान

अगले दिन यानी गुरुवार को पीएम मोदी श्रीनगर पहुंचेंगे। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी दो दिनों के दौरे पर अरुणाचल, असम और पश्चिम बंगाल के लिए निकलेंगे। अरुणाचल प्रदेश में वह सेला टनल का उद्घाटन करेंगे और फिर रात्रि में असम में ठहराव होगा। शनिवार को वह कोलकाता मेट्रो के एक हिस्से का उद्घाटन करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी 10 मार्च को यूपी के आजमगढ़ में भी जाएंगे। 11 तारीख को दिल्ली में द्वारका एक्सप्रेसवे के उद्घाटन समेत कई आयोजनों में शामिल होंगे। 12 तारीख को वह गुजरात में होंगे।

बिहार को देंगे ढेरों सौगात
पीएम मोदी इसके बाद बुधवार 6 मार्च को पीएम मोदी प्रधानमंत्री कोलकाता में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद पीएम बारासात में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. फिर प्रधानमंत्री बिहार की यात्रा पर निकलेंगे और बेतिया में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. 7 मार्च को पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर जाएंगे. वह सुबह 11:30 बजे श्रीनगर के एसकेआईसीसी स्टेडियम में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. यहां मिशन 370 प्लस सीट को लेकर एक चुनावी रैली को भी संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की इस विशाल रैली में 2 लाख से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं.

8 मार्च को प्रधानमंत्री दिल्ली में पहले राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार में हिस्सा लेंगे. उसी दिन शाम को प्रधानमंत्री असम जाएंगे. 9 मार्च को प्रधानमंत्री अरुणाचल प्रदेश की यात्रा पर होंगे. वहां पीएम सेला सुरंग का उद्घाटन करेंगे. फिर, पीएम मोदी ईटानगर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

अरुणाचल प्रदेश से पीएम असम जाएंगे और असम के जोरहाट में लाचित बरफुकन की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके बाद वह जोरहाट में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. फिर, पीएम मोदी पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे और पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद वह वहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

नमो ड्रोन दीदी और लखपति दीदी कार्यक्रम में होंगे शामिल
10 मार्च को पीएम मोदी उत्तर प्रदेश की यात्रा करेंगे और आजमगढ़ से विभिन्न परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे. 11 मार्च को प्रधानमंत्री नई दिल्ली के पूसा में नमो ड्रोन दीदी और लखपति दीदी से जुड़े एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. फिर, वह द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा खंड का उद्घाटन करेंगे. शाम को पीएम डीआरडीओ के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here