Home छत्तीसगढ़ आतंकी हमले में शहीद हुए रायगढ का लाल

आतंकी हमले में शहीद हुए रायगढ का लाल

83
0

रायगढ़ से सुशिल पांडेय की रिपोर्ट
घटना में पत्नी-बच्चे का भी करुणान्त
रायगढ।
मणिपुर के चुराचन्दनपुर जिले के खूबा में हुए आतंकी हमले में 46 असम राइफल्स के कमांडिंग आफिसर विप्लव त्रिपाठी, उनकी पत्नी अनुजा और 6 वर्षीय बेटा शहीद हो गए। विप्लव रायगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार सुभाष त्रिपाठी के बेटे हैं। बताया जाता है कि यह हमला आज पूर्वांह 11.30 बजे उस समय हुआ जब चेक पोस्ट का निरीक्षण कर वे वापस लौट रहे थे। कर्नल विप्लव अपने परिवार के साथ निकले थे उनके आगे पीछे आर्म्ड फोर्स भी साथ था। आतंकियों ने पहले एंबुस लगाकर काफिले की पहली गाडी को निशाना बनाया, कोई कुछ समझ पाता इसके पहले दोनों पक्षों में अंधाधुंध फायरिंग शुरु हो गई। इस घटना में शहीद कुल छह लोगों में कर्नल विप्लव व उनकी पत्नी अनुजा एवम 6 वर्षीय बेटा भी शामिल है। बता दें कि कर्नल विप्लव रायगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार सुभाष त्रिपाठी के बेटे थे। विप्लव के छोटे भाई अनय भारतीय थलसेना में देश की सेवा कर रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही शहर में शोक का माहौल है। त्रिपाठी परिवार में लोगों का तांता लगा हुआ है। शहीद विप्लव के परिवार का पार्थिव शरीर एयरफोर्स के विमान से कल देर शाम तक पहुंचेगा।इस घटना को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने शहीद परिवार को अपनी संवेदना दी है