Home मध्यप्रदेश सोफिया हुई बोलने और सुनने में सक्षम

सोफिया हुई बोलने और सुनने में सक्षम

8
0

भोपाल

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 18 वर्ष तक के बच्चों की जन्मजात बीमारियों, विकारों, दिव्यांकता आदि की पहचान कर उन्हें दूर करने के लिये राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम छिंदवाड़ा जिले की नन्हीं सोफिया के लिये वरदान साबित हुआ है। चौरई के इमरान खान की 3 वर्षीय बेटी सोफिया अब बोलने के साथ सुनने भी लगी है। इस कारण उसका पूरा परिवार खुशी के माहौल में है।

सोफिया की उम्र जब 2 वर्ष की हुई, उसके बावजूद भी वह बोल और सुन नहीं पाती थी। इस समस्या को लेकर उन्होंने आरबीएसके डॉक्टर द्वारा जाँच कराई और उन्हें पता लगा कि सोफिया बोलने और सुनने में सक्षम नहीं है। इसके बाद सोफिया के चिकित्सालय में टेस्ट हुआ और 6 माह तक के लिये सोफिया को कान की मशीन लगायी गई। इसके बाद उसकी सुनने की क्षमता का पता लगाया गया। सोफिया के पिता इमरान को ऑप्रेशन की सलाह दी गई। सोफिया के उपचार के लिये 6 लाख 50 हजार रुपये का एस्टीमेट शासन को भेजा गया। प्राप्त राशि से सोफिया का भोपाल के निजी अस्पताल में सफलतापूर्वक नि:शुल्क ऑप्रेशन हुआ। ऑप्रेशन के बाद सोफिया बोलने और सुनने में समर्थ हो गई है। इस फायदे से सोफिया का परिवार अब अत्यंत खुश है और वह केन्द्र सरकार की इस योजना के प्रति अपना धन्यवाद व्यक्त कर रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here