रायपुर । इस घटना में सीटी/जीडी एफ.नं. 1100110058 रीतेश रंजन ने तड़के लगभग 3.15 बजे पीएस मारईगुडा के तहत सी/50 लिंगलपल्ली में कंपनी कर्मियों पर गोलियां चलाईं और इस घटना में 07 कर्मी घायल हो गए तथा उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए तुरंत भद्राचलम क्षेत्र अस्पताल ले जाया गया है।
चिकित्सा अधिकारी की घोषणा के अनुसार निम्नलिखित 04 कर्मियों की मृत्यु की सूचना है:
1)एफ.नं. 110048785 सीटी/जीडी धनजी
2)एफ.नं. 105318732 सीटी/जीडी राजीव मंडल
3)एफ.नं. 110047315 सीटी/जीडी राजमणि कुमार यादव
4)एफ.नं. 110047494 सीटी/जीडी धर्मेंद्र के.आर.
और बाकी 03 कर्मी जिनका इलाज चल रहा है, वे हैं:
1)एफ.नं. 045200602 डब्ल्यू/सी धनंजय केआर सिंह:
2)एफ.नं. 045206772 सीटी/जीडी धर्मात्मा कुमार
3)एफ.नं. 175040149 सीटी/बीयूजी मलय रंजन महाराणा।
अपडेट
01) मृतक चार जवानों में से तीन बिहार और एक पश्चिम बंगाल से हैं।
02) तीन घायलों में से दो को रायपुर एयरलिफ्ट किया जा रहा है और एक का भद्राचलम में इलाज चल रहा है।
03) आईजी सीआरपीएफ, एडिशनल एसपी कोंटा लिंगनपल्ली कैंप पहुंच चुके हैं।
04) आईजी बस्तर, कलेक्टर सुकमा और एसपी सुकमा भी मौके पर जाएंगे।
05) आरोपी जवान रितेश रंजन को सुबह 04:00 बजे से अपनी संतरी ड्यूटी करनी थी। ड्यूटी के लिए तैयार होने के बाद उसने बैरक में सो रहे अन्य जवानों पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। सटीक कारण अभी पता नहीं चल पाया है।