रायगढ़ से सुशील पांडेय की रिपोर्ट
संस्कार स्कूल में धूमधाम से मना राज्य स्थापना दिवस
रायगढ़। शहर की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल में सोमवार को छत्तीसगढ़ का स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। संस्था के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि राज्य स्थापना दिवस समारोह के लिए विशेष तैयारियां की गई थी। इस समारोह में आरंभ में प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा ने स्थापना दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एक्टिंग डायरेक्टर सी.पी.देवांगन ने छत्तीसगढ़ की भौगोलिक जानकारी देते हुए इसका महत्व बताया। मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने छत्तीसगढ़ की भाषा बोली के महत्व को बताते हुए हर व्यक्ति को इसे प्रोत्साहित करने की सलाह दी। विशेष बात यह रही कि सभी ने अपना व्याख्यान छत्तीसगढ़ी बोली में दिया। कार्यक्रम के अंत में मिठाई बांटकर बधाई दी गई।
हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
संस्था के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर प्री प्राईमरी के बच्चों ने छत्तीसगढ़ी गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। जिसने सबका मन मोह लिया। शिक्षकों के द्वारा विशेष रूप से छत्तीसगढ़ी नाचा पेश किया गया। जिसका असर सभी पर शानदार हुआ। छत्तीसगढ़ के राज्यगीत अरपा पैरी को महिला शिक्षकों ने शानदार तरीके से गाया। अंत में देश की विभिन्न भाषा व संस्कृति के वस्त्र पहनकर सभी शिक्षकों ने छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस की बधाईयां दी। तत्पश्चात स्थापना दिवस संबंधी रंगोली कार्यक्रम हुआ। जिसमें पुरस्कार वितरित किए गए।