रायगढ़ से सुशील पांडेय की रिपोर्ट
लाइवलीहुड के लिए मल्टी एक्टिविटी प्रशिक्षण के कार्यों में लाए तेजी
रायगढ़। जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों में रहने वाले पहाड़ी कोरवा, पंडो और बिरहोर जनजाति के लिए मेडिकल कैंप लगाने के साथ उन्हें हितग्राही मूलक योजनाओं से भी जोड़ना है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग सहित श्रम, समाज कल्याण, आदिवासी विकास विभाग एवं अन्य विभाग बेहतर कार्य योजना बनाएं।
उक्त बातें कलेक्टर भीम सिंह ने मंगलवार को कलेक्टोरेट प्रथम तल सभा कक्ष में आयोजित टाइम लिमिट की बैठक में कही। सबसे पहले शासन द्वारा भेजे गए 1 नवंबर राज्य स्थापना दिवस के दिन राज्य उत्सव से संबंधित पत्र पर चर्चा की गई। इस दौरान उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रदर्शनी लगाने सभी विभागों को निर्देशित किया। कलेक्टर श्री सिंह ने शासन द्वारा निर्देशित राज्य के हाई एवं हायर सेकेंडरी के छात्रों द्वारा पढ़ाई के साथ आईटीआई करने संबंधित प्रवेश की जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने आईटीआई के सभी ट्रेड शुरू करने के निर्देश डीईओ श्री आरपी आदित्य को दिए। इस तरह छात्रों के निवास प्रमाण पत्र को लेकर शासन द्वारा दिए गए निर्देश की भी जानकारी दी गई। निर्देश के तहत माता पिता के यहां रहने और बच्चों के बाहर पढ़ाई करने की स्थिति में भी बच्चों के निवास प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश कलेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदार को दिए। इसके बाद जिले में सस्ती दवाई दुकान एवं सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर स्थापित करने संबंधित कार्य की प्रगति की जानकारी ली गई। निगम कमिश्नर श्री एस जयवर्धन ने बताया कि सस्ती दवाई दुकान के लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। 15 तारीख तक जिले के एक-दो नगरीय निकाय को छोड़कर बाकी सभी जगह सस्ती दवाई दुकान शुरू हो जाएगी। इसी तरह सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के अति जर्जर स्कूलों को शिफ्ट करने संबंधित कार्य की जानकारी ली। इस दौरान संबंधित अधिकारियों ने ऐसे भवनों से स्कूलों को शिफ्ट करने की जानकारी दी। इसी तरह स्कूलों, अस्पतालों व शासकीय भवनों में तड़िक चालक लगाने के निर्देश कलेक्टर श्री भीम सिंह ने संबंधित विभाग को दिए। इसके बाद कलेक्टर श्री सिंह ने गोधन न्याय योजना संबंधित एजेंडा पर चर्चा की। इस दौरान घरघोड़ा, खरसिया पुसौर में वर्मी कंपोस्ट कम उत्पादन होने की बातें सामने आई। इसी तरह शहरी गौठान में किरोड़ीमल और खरसिया में बिक्री कम होने की बात सामने आई, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने सभी जनपद सीईओ और नगरीय निकाय के सीएमओ को वर्मी कंपोस्ट उत्पादन में तेजी लाने और कन्वर्जन रेशियो बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने रबी फसल के लिए वर्मी कंपोस्ट बिक्री संबंधित बेहतर कार्ययोजना अभी से तैयार करने के निर्देश कृषि विभाग एवं पंजीयक सोसाइटी को दिए। इसी तरह गोबर खरीदी वर्मी कंपोस्ट बिक्री से संबंधित भुगतान में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री सिंह ने नामांतरण के प्रकरणों पर गंभीरता से कार्य करने और जल्द से जल्द पुराने प्रकरणों के निराकरण करने के निर्देश नजूल अधिकारी व सभी एसडीएम को दिए। इसके बाद स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल भवन निर्माण पर चर्चा करते हुए निर्माण को जल्द पूर्ण कर वहां छात्रों की बैठक व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्था शुरू करने के निर्देश डीईओ व पीडब्ल्यूडी कार्यपालक अभियंता श्री खाम्बरा को दिए। इसके बाद कलेक्टर श्री सिंह ने डीएमएफ से हॉस्पिटल अपग्रेडेशन और मैनपावर रखने संबंधित कार्य की जानकारी ली। इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने समय पर अस्पतालों के अपग्रेडेशन, मरम्मत कार्य पूर्ण करने के साथ मैनपावर की नियुक्ति करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी कार्यपालन और सीएमएचओ डॉ एसएन केशरी को दिए। बैठक में अपर कलेक्टर आर ए कुरुवंशी, जिला पंचायत सीईओ डॉ रवि मित्तल, सहायक कलेक्टर श्री प्रतीक जैन सहित जिले के विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
ई श्रम पोर्टल पर कराएं पंजीयन
बैठक में सहायक श्रम आयुक्त ने जानकारी दी कि शासन द्वारा ई श्रम पोर्टल शुरू किया गया है, जिसमें मनरेगा, पीडब्ल्यूडी सहित गांव में कार्य करने वाले नाई, धोबी, लोहार सहित अन्य लोग पंजीयन करा सकते हैं। इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को मजदूरों के अधिक से अधिक पोर्टल में पंजीयन कराने के निर्देश दिए।
ज्यादा से ज्यादा मिले ग्रामीणों को मुफ्त इलाज व जांच की सुविधा भीम सिंह ने बैठक में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान कई तरह की जांच बहुत कम संख्या में होने पर कलेक्टर श्री सिंह ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को मुफ्त में बेहतर इलाज और जांच सुविधा उपलब्ध कराने के लिए योजना शुरू की गई है। इसका अधिक से अधिक ग्रामीणों को लाभ मिलना चाहिए। कलेक्टर श्री सिंह ने इलाज एवं सभी तरह की जांच के लिए बेहतर प्रचार-प्रसार करने और हाट बाजार क्लीनिक में इलाज व जांच कराने वाले लोगों की संख्या बढ़ाने के निर्देश सीएमएचओ डॉ एस एन केसरी को दिए।
एमसीएच में बनाएं कोविड वार्ड
बैठक के दौरान मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों ने थर्ड फ्लोर निर्माण संबंधी कार्य कराने की आवश्यकता बताई। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की गई। इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने कोविड मरीज की संख्या नहीं के बराबर होने के कारण एमसीएच में कोविड वार्ड बनाने के निर्देश सीएमएचओ डॉ केसरी को दिए।