नई दिल्ली। देश में त्यौहारों के बीच लगातार राहत की खबर आ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़े के मुताबिक सोमवार को बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 18,132 नए मामले सामने आए हैं जो कि सात महीने बाद आज सबसे कम हैं। वहीं इस दौरान 193 लोगों की मौत हुई है। हालांकि बीते 24 घंटे में 21,563 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि भारत में अब कोरोना के 2,27,347 सक्रिय मरीज बचे हैं जो कि 209 दिनों में सबसे कम हैं। जबकि रिकवरी दर 98 फीसदी दर्ज की गई है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।
95 करोड़ से अधिक लोगों को लग चुकी है वैक्सीन
स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के अनुसार, देश में कोरोना के सक्रिय मामले 2,27,347 हैं। वहीं कोरोना वायरस से अब तक कुल 3,32,93,478 मरीज ठीक हुए हैं। जबकि 4,50,782 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। महत्वपूर्ण बात ये है कि अब तक 95,19,84,373 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है। बीते 24 घंटे मे 46.57 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ें
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना के एक्टिव केस, कुल मामले के मुकाबले 1 फीसदी हैं। यह आकड़ा मार्च 2020 के मुकाबले 0.67 प्रतिशत है। वहीं कोरोना की साप्ताहिक पॉजिटिव रेट 1.53 प्रतिशत है, जो पिछले 108 दिनों की अपेक्षा 3 फीसदी कम है। वहीं रोजाना के पॉजिटिव रेट 1.75 प्रतिशत है, जोकि पिछले 42 दिनों से 3 प्रतिशत कम है। अब तक 58, 36,31,490 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है। 10 अक्टूबर को ही 10, 35,797 करोड़ लोगों का कोरोना सैंपल टेस्ट किया गया है।
केरल में 85 लोगों की कोरोना से मौत
पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल मामलों 18,132 में से 10,691 नए मामले सिर्फ केरल राज्य के हैं। वहीं कुल 193 मौतों के आकड़ों में से 85 लोगों की मौत भी इसी राज्य में हुई है। केरल में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी राज्य में अब तक कोविड-19 से 26,258 लोगों की मौत हो चुकी है।