Home छत्तीसगढ़ खेसारीलाल के गीतों पर देर रात तक झूमते रहे दर्शक

खेसारीलाल के गीतों पर देर रात तक झूमते रहे दर्शक

125
0

छ.ग.भोजपुरी परिषद ने किया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सम्मान
मुख्यमंत्री ने की छ.ग.भोजपुरी परिषद को जमीन देने की घोषणा
भिलाईनगर।
8 फरवरी का दिन भिलाई सहित सम्पूर्ण छग के लिए एक इतिहास बन गया। इसकी भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, इतनी कडक़ड़ाती ठंड के बावजूद सभी वर्गो के लोगों ने देर रात तक कार्यक्रम का आनंद लिया और झूमते दिखे। मौका था छग भोजपुरी परिषद द्वारा छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सम्मान करने का। इस खास मौके को और रंगीन और भव्य बनाने के लिए छत्तीसगढ़ भोजपुरी परिषद् ने भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव, सुभी शर्मा व स्थानीय कलाकार दिलीप षाड़ंगी को भी बुलाया गया था। खेसारीलाल यादव का जादू देर रात तक खुर्सीपार ही नहीं पूरी भिलाई के सिर चढक़र बोला।
छठ पर्व पर सामान्य अवकाश घोषित करने के कारण शनिवार को छत्तीसगढ़ भोजपुरी परिषद् द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सम्मान किया गया। कार्यक्रम मे विशेष रूप से भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव, खाद्यमंत्री अमरजीत भगत, दुर्ग विधायक अरुण वोरा, पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान सीएम भूपेश बघेल का शॉल, श्रीफल व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मान किया गया।
छग में भोजपुरी समाज का अलग स्थान-सीएम
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में भोजपुरी समाज का एक अहम स्थान है। प्रदेश में निवासरत लाखों यूपी व बिहार के लोगों की मंशा थी कि, छठ पर्व पर शासकीय अवकाश हो। प्रदेश में कांँग्रेस की सरकार बनते ही यह मांँग पूरी की गई। पारंपरिक तीज त्योहारों में लोगों की खुशी का ध्यान रखना सरकार का पहला कर्तव्य है और छत्तीसगढ़ सरकार इसका पूरा प्रयास कर रही है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा छत्तीसगढ़ भोजपुरी परिषद् ने खुर्सीपार क्षेत्र में ऐसा भव्य आयोजन कर सराहनीय कार्य किया है। इसके लिए परिषद् के सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। परिषद के अध्यक्ष बैठा द्वारा भोजपुरी परिषद के लिए जमीन की मांँग की गई है जिसे जल्द पूरा किया जाएगा। ट्रांसपोर्ट नगर की समस्याओं को लेकर जो मांँग की गई है वो भी अब अंतिम चरण में है फाइल वित्त विभाग में आ गई है इस मांग को भी हम जल्द पूरा कर देंगे।
खुर्सीपार के इस मैदान में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे। जिसमे बच्चे, बड़े, बूढ़े सभी वर्ग के पुरुष व महिलाएं मौजूद थी। कार्यक्रम स्थल पर लोगो की भीड़ देख अतिथि व कलाकार गदगद हो गए। मुख्यमंत्री, विधायक, खेसारीलाल व दिलीप षडंगी ने अपने उद्बोधन में खचाखड़ भीड़ की कई बार भूरी भूरी तारीफ की।
कार्यक्रम का खास आकर्षण रहे भोजपुरी गायक व सुपर स्टार खेसारीलाल यादव ने एक से बढक़र एक गीतों की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों में जोश भर दिया। स्टेज पर खेसारी की परफारर्मेंस देखकर दर्शक झूमने पर मजबूर हो गए। वहीं छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक कलाकार दिलीप षडंगी ने भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। इस दौरान चलित नाटक का भी मंचन हुआ जिसमें कलाकारों ने जीवंत प्रस्तुति दी।