मुंगेली/ प्रदेश के मुख्यमंत्री का आगमन मुंगेली शहर में 3 सितंबर को हुआ था जिसमें उनके द्वारा कई निर्माण कार्यो का शिलान्यास व उद्घाटन किया गया था, साथ ही मुंगेली जिले को कई सौगातें दी गई थी, जिससे मुंगेलीवासियों में ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का आभार व्यक्त किया था।
मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का यह कार्यक्रम जिला प्रशासन द्वारा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम नवागढ़ रोड में आयोजित किया था। मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के कार्यक्रम संपन्न होते ही के दूसरे दिन इस स्टेडियम में भयंकर गंदगी फैली हुई हैं, जिस पर ध्यान देने वाला कोई नहीं हैं, जिसके चलते आम जनता में कलेक्टर, CMO और जनप्रतिनिधियों के प्रति भारी आक्रोश देखा गया, इस स्टेडियम में सुबह शाम खिलाड़ियों द्वारा अभ्यास किया जाता हैं, शहरवासियों द्वारा सुबह-शाम वाकिंग भी किया जाता हैं, ऐसे में स्टेडियम में फैली गंदगी से उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं, स्टेडियम की इस दुर्दशा पर किसी जिला प्रशासन के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने ध्यान नहीं दिया, स्टेडियम आने वाले खिलाड़ियों और जनता ने कहा कि स्टेडियम में फैली इस गंदगी के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी और जनप्रतिनिधि जिम्मेदार हैं, खासकर कलेक्टर, सीएमओ और जनप्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद ही स्टेडियम की सफाई के लिए पहल की जानी थी पर इन्होंने ध्यान नहीं दिया जिससे स्टेडियम में अभी तक भारी गंदगी फैली हुई हैं, पूरे स्टेडियम में पानी पाउच, गंदे कपड़े, रस्सी और कचड़े फैला हुआ हैं, जिला प्रशासन के अधिकारियों को चाहिए कि जल्द ही स्टेडियम की सफाई करने की पहल करें।
इस संबंध में छाया विधायक राकेश पात्रे ने स्टेडियम का अवलोकन किया और अधिकारियों को स्टेडियम की सफाई के लिए निर्देशित किया। साथ ही राकेश पात्रे ने मुख्यमंत्री द्वारा जिले में दी गई सौगातों के लिए के लिए आभार व्यक्त किया हैं।
भाजयुमो के जिला महामंत्री अमितेश आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री का आगमन मुंगेली के डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में हुआ, कार्यक्रम संपन्न होने के बाद जिला प्रशासन को तत्काल वहाँ सफाई करवानी थी, परंतु कलेक्टर, सीएमओ ने ऐसा नहीं किया, जिससे स्टेडियम के चारो ओर भारी मात्रा में गंदगी फैली हुई हैं जिससे वहां खिलाड़ियों और शहरवासियों को काफी परेशानी हो रही हैं, मुख्यमंत्री कार्यक्रम के 6 दिनों बाद भी स्टेडियम में गंदगी रहना जिला प्रशासन की निष्क्रियता और लापरवाही को दर्शाता हैं, स्टेडियम की जल्द ही सफाई की जानी चाहिए।