Home विदेश भारतीय मूल की बच्ची को ब्रिटिश पीएम अवार्ड

भारतीय मूल की बच्ची को ब्रिटिश पीएम अवार्ड

56
0

लंदन। जलवायु के क्षेत्र में प्रचार करने के लिए भारतीय मूल की छह साल की एलीशा गाधिया को ब्रिटिश पीएम बोरिस ने गुरुवार को जॉनसन डेली पॉइंट्स ऑफ लाइट अवार्ड से नवाजा। एलीशा एक जलवायु कार्यकर्ता हैं और ब्रिटेन की एनजीओ कूल अर्थ की मिनी एंबेसडर हैं और अपने प्रचार से उन्होंने एनजीओ के लिए 3000 पाउंड जुटाए हैं।
एलीशा ने अपने स्कूल में एक विशेष जलवायु परिवर्तन क्लब भी बनाया है। इसमें वह बच्चों व उनके अभिभावकों को जलवायु की देखभाल, कूड़ा उठाने और पौधे लगाने जैसे काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
एलीशा कहती हैं, इस अवार्ड को लेकर वह बहुत उत्साहित और खुश हैं। पीएम बोरिस जॉनसन ने इसके लिए मुझे चुना और एक पत्र भी लिखा इसके लिए वह बहुत आभारी हैं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह अवार्ड मिलेगा। मेरा समर्थन करने वाले सभी लोगों का शुक्रिया।