Home छत्तीसगढ़ पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह आज से

पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह आज से

86
0

राजधानी में छत्तीसगढ़ फिल्म एवं विजुअल सोसायटी का आयोजन
पटकथा, अभिनय, निर्देशन और फिल्म निर्माण पर होंगी कई वर्कशाप
रायपुर।
छत्तीसगढ़ फिल्म एवं विजुअल सोसायटी, कल 10 फरवरी से 14 फरवरी तक राजधानी रायपुर में चौथा अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह आयोजित करने जा रही है. संस्कृति भवन स्थित गुरू घासीदास संग्रहालय परिसर में होने वाला यह अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह, आदिवासी- दलित अस्मिता और सामाजिक न्याय को समर्पित होगा।
छत्तीसगढ़ फिल्म एवं विजुअल सोसायटी के अध्यक्ष, रंगकर्मी सुभाष मिश्र ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित हो रहे अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का शुभारंभ सुप्रसिद्ध फिल्मकार सुधीर मिश्रा और स्वानंद किरकिरे के हाथों होगा. समारोह का निर्देशक अंतरराष्ट्रीय फिल्म समीक्षक अजित राय को नियुक्त किया गया है जिन्होंने पहली बार 2015 और 2016 में रायपुर फिल्मोत्सव की शुरुआत की थी।
श्री मिश्र ने बताया कि पांच दिवसीय फिल्मोत्सव में देश—विदेश की चुनी हुई फिल्मों का प्रर्दशन किया जाएगा और उन पर चर्चा की जाएगी। फिल्मों के प्रदर्शन के अलावा वरिष्ठ फिल्मकार श्याम बेनेगल के सीरियल संविधान पर अतुल तिवारी मास्टर क्लास करेंगे। फिल्म संगीत पर पंकज राग और फिल्म पत्रकारिता पर एनडीटीवी के एडिटर एंटरटेनमेंट प्रशांत सिसोदिया की मास्टर क्लास होगी। हिंदी सिनेमा में अल्पसंख्यकों की छवियों और राजनीति पर शाहिद और अलीगढ़ जैसी फिल्मों के निर्देशक हंसल मेहता और श्याम बेनेगल की समर के लेखक अशोक मिश्रा मास्टर क्लास करेंगे। भारतीय फिल्मों में खलनायक की अवधारणा पर प्रेम चोपड़ा से विशेष संवाद आयोजित किया जाएगा। पिछले रायपुर फिल्मोत्सवों की तरह छत्तीसगढ़ की युवा पीढ़ी के लिए सिनेमा में कैरियर और रोजगार को लेकर पटकथा, अभिनय, निर्देशन और फिल्म निर्माण को लेकर कई वर्कशाप आयोजित किए जाएंगे।
राष्ट्रीय—अंतरराष्ट्रीय फिल्में दिखाई जाएंगी
चौथे अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में शोहरत बटोर चुकी तनिष्ठा चटर्जी की फिल्म रोम रोम में का विशेष प्रर्दशन किया जाएगा जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मुख्य भूमिका निभाई है। इसी के साथ मशहूर उर्दू लेखक इस्मत चुगताई की याद में राहत काजमी की फिल्म लिहाफ का प्रर्दशन किया जाएगा जिसमें मुख्य भूमिका तनिष्ठा चटर्जी ने निभाई है। भारतीय मूल के मशहूर ब्रिटिश फिल्मकार अवतार भोगल की फिल्म आनर कीलिंग और बांग्लादेश के तौफीक अहमद की फागुन हवाएं और कई देशी विदेशी फिल्में रायपुर फिल्मोत्सव का खास आकर्षण होंगी।
नंदलाल नायक की आदिवासी लड़कियों की तस्करी और गुलामी परक्ष धुमकुडिय़ा, मुसहर जाति के जीवन पर कामाख्या नारायण सिंह की भोर, चरण सिंह पथिक की कहानी पर गजेंद्र श्रोत्रिय की कसाई, जान स्टीनबैक की रचना आफ माइस एंड मैन पर आधारित यशपाल शर्मा अभिनित मूसो आदि कई फिल्में रायपुर फिल्मोत्सव में दिखाई जाएंगी। अमित राय की रोड टू संगम का विशेष प्रर्दशन करेगा। रायपुर क्लासिक खंड में हंसल मेहता की शाहिद और सुधीर मिश्रा की हजारों ख्वाहिशें ऐसी दिखाई जाएगी। पवन शर्मा की वनरक्षक और ब्रीणा के साथ ही राजा बुंदेला की अलेक्स हिंदुस्तानी दिखाई जाएगी जो ओमपुरी की आखिरी फिल्म है। गोवा फिल्मोत्सव में पुरस्कृत अनंत महादेवन की माई घाट केस नंबर 103/2005 का विशेष प्रर्दशन किया जाएगा।
आज के आकर्षण
प्रात: 10 बजे उदघाटन. शार्ट फिल्म का प्रदर्शन, अजित रॉय की मास्टर क्लास, सिनेमा का आनंद और उसका उत्सव पर परिचर्चा, अर्जेंटिन की फिल्म थिंकिंग आफ हिम, कामाख्या नारायण सिंह की मास्टर क्लास, पवनी पाण्डे का बॉलीवुड संगीत, फिल्म भोर का प्रदर्शन इत्यादि आयोजन होंगे.