भिलाई। देश की सीमा पर मुठभेड़ के दौरान अपनी प्राण न्यौछावर कर वीरगति को प्राप्त करने वाले शहीद वीर जवानों के प्रति तथा कोरोना से अपनी जान गंवा चुके लोगो को श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज एवं ओम धर्म सेवा जन कल्याण समिति के संयुक्त तत्वधान मंन सदस्यों द्वारा शिवनाथ नदी तट पर सामूहिक श्राद्ध तर्पण का कार्यक्रम किया गया।
इस आयोजन को बंग समाज और अन्य समाज के लोग के उपस्थिति में पंडित तपन एवं प्रतीक पंडा के वैदिक रीति-रिवाज से श्राद्ध तर्पण संपन्न हुआ। आयोजन का मुख्य उद्देश्य किसी कारणवश उनमें से किसी का भी यदि श्राद्ध नहीं हुआ है तो समाज का यह प्रयास है कि ऐसे शहीदों एवं कोरोना जैसे कई बीमारियों से अपना जीवन देने वालों का सामूहिक श्राद्ध तर्पण किया जाए ताकि ऐसे पितरों को भी मोक्ष मिल सके। छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज के प्रदेशाध्यक्ष एवं आयोजन के संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील का कहना है कि समय-समय पर हर काल में ऐसे आयोजन राजा और महाराजा अपने देश के सैनिकों के प्रति करते रहे हैं। अब समाज भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए पितृ तर्पण के समय यह आयोजन कर रहा है । इस आयोजन को सफल बनाने में सुमन शील , विपुल सेन , बिमल सील , संजय दत्ता , राजू गुप्ता , सूजन चक्रवर्ती , सुप्रभात सुजासा सेन सहित अनेकों का विशेष सहयोग रहा है ।