Home छत्तीसगढ़ छात्राओं ने लगाया रूपाना धाम कम्पनी के कर्मचारियों पर छेड़छाड़ करने का...

छात्राओं ने लगाया रूपाना धाम कम्पनी के कर्मचारियों पर छेड़छाड़ करने का आरोप, कार्रवाई की मांग को लेकर पलको के साथ पंहुची एसपी ऑफिस

74
0

रायगढ़ से सुशील पांडे की रिपोर्ट
रायगढ़। जिले के तमनार विकासखंड के अंतर्गत ग्राम जमडबरी में बीते दिनों स्कूली छात्राओं ने रूपाणा धाम कम्पनी के कर्मचारियों पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी ऑफिस कार्यालय पंहुची।
मिली जानकारी के अनुसार रूपानाधाम के कर्मचारियों द्वारा स्कूल जाने के दौरान छेड़छाड़ की जाती है जिससे आरोपियों को विरूद्ध जुर्म दर्ज कराने को लेकर दर्जनो स्कूली छात्राओं सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पालक पुलिस अधिक्षक कार्यालय पहुंचे।पुलिस अधीक्षक कार्यालय आये ग्रामीणों का कहना था कि कम्पनी में आपराधिक प्रवृत्ति के कर्मचारी काफी लंबे समय से स्कूल जाने वाली ग्रामीण छात्राओं से छेड़खानी व अश्लील इशारे बाजी कर रहे थे। गुरुवार को पुनः इस तरह की घटना कारित की गई जिसके विरोध में छात्राओं के पालक जब कम्पनी प्रबन्धन से बात करने गए तो वहां कम्पनी के कर्मचारियों ने न केवल पालकों से मारपीट की बल्कि थाने में उनके विरुद्ध झूठी एफ आई आर दर्ज करवा दी।

इसे लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने आपस मे बैठक कर यह फैसला किया कि दोषी कम्पनी कर्मचारियाँ के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाने वे जिला मुख्यालय रायगढ़ जाएंगे और पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर दोषियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाएगे।इस क्रम में आज दोपहर 3 बजे दर्जनो स्कूली छात्राएं अपने पालकों और ग्रामीण प्रतिनिधियों के साथ एसपी आफिस पहुंची।