Home व्यापार जेएसडब्ल्यू समूह ने कौस्तुभ कुलकर्णी को बैंकिंग प्रमुख के रूप में किया...

जेएसडब्ल्यू समूह ने कौस्तुभ कुलकर्णी को बैंकिंग प्रमुख के रूप में किया पदोन्नत

56
0

जुनिपर ग्रीन एनर्जी और एनविजन ने 300-मेगावाट पवन परियोजना विकसित करने के लिए किया समझौता

जेएसडब्ल्यू समूह ने कौस्तुभ कुलकर्णी को बैंकिंग प्रमुख के रूप में किया पदोन्नत

अमेजन ने उत्तराखंड में 4,500 फुट की ऊंचाई पर स्थित सुदूर गांव में 'डिलीवरी' सेवा की शुरू

नई दिल्ली
 जुनिपर ग्रीन एनर्जी और एनविजन एनर्जी ने गुजरात में 300 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना के विकास के लिए साझेदारी की है।

साझेदारी के अनुसार, एनविजन ईएन 156-3.3 एमडब्ल्यू डब्ल्यूटीजी (पवन टरबाइन जनरेटर) की 91 इकाइयों की आपूर्ति करेगा।

सभी डब्ल्यूटीजी की स्थापना करेगा, उनको क्रियान्वित करेगा और उनके रखरखाव की देखरेख करेगा।

जुनिपर ग्रीन एनर्जी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नरेश मनसुखानी ने बयान में कहा, ‘‘हम इस पवन परियोजना के विकास के लिए एनविजन एनर्जी के साथ सहयोग करके खुश हैं।''

एनविजन विंड पावर टेक्नोलॉजीज इंडिया के सीईओ आरपीवी प्रसाद ने कहा, ‘‘आत्मनिर्भर भारत दृष्टिकोण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के तहत हम अपने पुणे कारखाने में पवन टरबाइन के लिए नैकेल और हब को असेंबल करेंगे, जबकि टावर तथा ब्लेड स्थानीय स्तर पर प्राप्त किए जाएंगे।''

 

जेएसडब्ल्यू समूह ने कौस्तुभ कुलकर्णी को बैंकिंग प्रमुख के रूप में किया पदोन्नत

नई दिल्ली
जेएसडब्ल्यू समूह ने कौस्तुभ कुलकर्णी को तत्काल प्रभाव से बैंकिंग प्रमुख के पद पर पदोन्नत किया है।कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, कुलकर्णी 2017 में एम एंड ए और स्ट्रैटेजिक फाइनेंसिंग के समूह प्रमुख के रूप में समूह में शामिल हुए।

जेएसडब्ल्यू समूह के अनुसार, ‘‘एम एंड ए और स्ट्रैटेजिक फाइनेंसिंग के समूह प्रमुख के रूप में अपनी मौजूदा जिम्मेदारियों के अलावा कुलकर्णी अब समूह के व्यावसायिक क्षेत्रों में बैंकिंग संबंधों का भी काम संभालेंगे।''

जेएसडब्ल्यू समूह इस्पात, ऊर्जा, सीमेंट, बुनियादी ढांचे, पेंट, खेल और उद्यम पूंजी क्षेत्र में मौजूद है।

अमेजन ने उत्तराखंड में 4,500 फुट की ऊंचाई पर स्थित सुदूर गांव में 'डिलीवरी' सेवा की शुरू

चंडीगढ़
 ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के सुदूर गांव गजोली में 'डिलीवरी' सेवा शुरू की है।कंपनी के अनुसार, वह हिमालय पर्वत श्रृंखला में 4,500 फुट की ऊंचाई पर गजोली स्थित महर्षि आश्रम में पैकेज पहुंचाने वाली पहली और एकमात्र ई-वाणिज्य कंपनी बन गई है।

आश्रम क्षेत्र में और उसके आसपास कोई दुकान या 'डिलीवरी' विकल्प नहीं हैं। इस स्थान पर 'ऑर्डर डिलीवर' करना न केवल कठिन है बल्कि इसमें काफी समय भी लगता है।

अमेज़न इंडिया के निदेशक (अमेजन लॉजिस्टिक्स) करुणा शंकर पांडे ने कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों में हमने अपने ग्राहकों की विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तेज, सुरक्षित व मजबूत नेटवर्क बनाते हुए तथा देश के दूरदराज कोनों तक पहुंच बनाते हुए सभी जगह अपने बुनियादी ढांचे और वितरण प्रौद्योगिकी में उल्लेखनीय वृद्धि की है।''

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here