नई दिल्ली
बाजार में लहसुन के दाम 550 रुपये किलो से ऊपर पहुंच गए हैं। लहसुन के बढ़ते दामों के बाद किसानों को अपनी फसल की सुरक्षा चिंता सताने लगी है। इसी वजह से किसान अपने खेतों की देखभाल सीसीटीवी कैमरों के जरिए कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक किसान ने अपने खेतों में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए लहसुन की खेती करने वाले किसान राहुल देशमुख ने बताया, "मैंने 13 एकड़ जमीन पर लहसुन लगाया था, जिसमें मैंने कुल 25 लाख रुपये खर्च किए हैं, अब तक मैंने 1 करोड़ रुपये की फसल बेची है, और फसल अभी बाकी है।" जल्द इसकी कटाई की जाएगी। मैंने उनके खेत में सौर ऊर्जा का इस्टेमाल किया है और फसलों की सुरक्षा के लिए चलते-फिरते सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं। 4 एकड़ में लगी लहसुन की फसल की निगरानी के लिए 3 कैमरे लगाए गए हैं।"
कमाया 6 लाख रुपये का मुनाफा
वहीं, बदनूर में लहसुन की खेती करने वाले एक अन्य किसान पवन चौधरी ने बताया कि उन्होंने अपनी 4 एकड़ की लहसुन की फसल पर 4 लाख रुपये खर्च किए और 6 लाख रुपये का मुनाफा कमाया। पवन चौधरी ने कहा, "मैंने अपने खेत की निगरानी के लिए तीन सीसीटीवी कैमरे लगाए। दो कैमरे मेरे हैं, जबकि एक कैमरा किराए का है। मेरे खेतों से मेरा लहसुन चोरी हो रहा था, जिसके कारण मुझे ये कैमरे लगाने पड़े।"