मंत्री लोधी ने "राज-सदन" राजुरकर राज स्मृति सभागार का किया लोकार्पण
स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और उत्कृष्ट बनाने सरकार निरंतर प्रयासरत :राज्य मंत्री पटेल
108 कॉल सेंटर का राज्य मंत्री ने निरीक्षण किया
भोपाल
संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने गुरुवार को दुष्यन्त कुमार स्मारक पाण्डुलिपि संग्रहालय, में "राज-सदन" राजुरकर राज स्मृति सभागार का लोकार्पण किया। मंत्री लोधी ने दुष्यन्त कुमार स्मारक पाण्डुलिपि संग्रहालय का अवलोकन भी किया। मंत्री लोधी ने कहा कि जीवन में व्यक्तिगत हितों को छोड़ना पड़ता है, खुद को किसी उद्देश्य या लक्ष्य के लिए समर्पित करना पड़ता है, तब दुष्यंत कुमार जैसा साहित्यकार हमें मिलता है। हम सब आभारी हैं स्वर्गीय राजुरकर राज जी के जिनकी मेहनत और लगन का प्रतिफल है कि हम दुष्यंत कुमार जी से जुड़ी इतनी स्मृतियों की धरोहर से लाभान्वित हो रहे हैं।
स्वर्गीय राजुरकर राज जी की प्रथम पुण्यतिथि पर हम उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अध्यक्ष रामराव वामनकर जी व सचिव श्रीमती करुणा राजुरकर राज जी का आभार व्यक्त करते हैं कि आप सब मिलकर स्वर्गीय राजुरकर राज जी के प्रयासों को आगे बढ़ा रहे हैं।
इस अवसर पर भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय, पूर्व आई.ए.एस. मनोज श्रीवास्तव, मानव संग्रहालय के निदेशक अमिताभ पांडे उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और उत्कृष्ट बनाने सरकार निरंतर प्रयासरत :राज्य मंत्री पटेल
108 कॉल सेंटर का राज्य मंत्री ने निरीक्षण किया
भोपाल
लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने शुक्रवार को 108 कॉल सेंटर का निरीक्षण किया। राज्य मंत्री ने एकीकृत रेफेरल परिवहन प्रणाली (आईआरटीएस) को समझा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और उत्कृष्ट बनाने के लिए सरकार निरन्तर कार्य कर रही है। पटेल ने सेंटर में कार्यरत कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि आने वाले कॉल पर पूर्ण संवेदनशीलता से चर्चा कर सेवाओं के प्रदाय में सहयोग प्रदान करें।
उल्लेखनीय है कि आईआरटीएस द्वारा प्रतिदिन लगभग 9000 प्रकरण अग्रेषित कर हितग्राहियों को एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराई जाती है। लगभग 4000 प्रकरण बेसिक और एडवांस लाइफ सपोर्ट के और लगभग 5000 प्रकरण गर्भवती महिलाओं और बच्चों को एम्बुलेंस सेवा प्रदाय संबंधी होते हैं। शहरी क्षेत्रों में रिस्पांस टाइम 18 मिनट, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में रिस्पांस टाइम 25 मिनट है।
प्रदेश में 167 एडवांस लाइफ सपोर्ट, 835 बेसिक लाइफ सपोर्ट और 1008 जननी एम्बुलेंस वाहन द्वारा सेवा प्रदाय की जा रही है। दिसंबर 2023 में 1 लाख 56 हज़ार 433 और जनवरी 2024 में 1 लाख 54 हज़ार 558 नागरिकों को एम्बुलेंस सेवा का प्रदाय आईआरटीएस के माध्यम से किया गया है। संचालक आईआरटीएस के.के. रावत, उप संचालक आईआरटीएस डॉ. हिमांशु जायसवार उपस्थित थे।