Home मध्यप्रदेश कंचन नगर से अमरावद सड़क पर बनेगा डिवाइडर- राज्य मंत्री श्रीमती गौर

कंचन नगर से अमरावद सड़क पर बनेगा डिवाइडर- राज्य मंत्री श्रीमती गौर

9
0

किरण नगर सहित 5 कॉलोनियों के रहवासियों को मिलेगी जल-भराव से मुक्ति – राज्य मंत्री श्रीमती गौर

कंचन नगर से अमरावद सड़क पर बनेगा डिवाइडर- राज्य मंत्री श्रीमती गौर

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती गौर ने विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमि-पूजन

भोपाल

गोविंदपुरा क्षेत्र के किरण नगर फेस-1 एवं 2, भवानी कैम्पस फेस-2 और ऋषि नगर कॉलोनियों के रहवासियों को अब जल-भराव की समस्या नहीं रहेगी। जल-भराव की समस्या से निदान के लिये किरण नगर से झील नगर तक आरसीसी नाली निर्माण किया जा रहा है। नाली निर्माण कार्य का भूमि-पूजन पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने गुरुवार को किया। उन्होंने कहा कि 25 लाख रुपये लागत से आरसीसी नाली निर्माण हो जाने से कई कॉलोनियों के रहवासियों को जल-भराव की समस्या से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने अमृत एनक्लेब नाले पर 20 लाख रुपये लागत की रिटेनिंग वॉल बनाने के लिये भी भूमि-पूजन किया।

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती गौर ने कंचन नगर से अमरावदखुर्द को जोड़ने वाली सड़क के कंचन नगर चौराहे से पूर्वांचल बीडीए कॉलोनी तक डेढ़ किलोमीटर की सड़क पर डिवाइडर बनाने के कार्य का भी भूमि-पूजन किया। इस सड़क पर 41 लाख 74 हजार रुपये की लागत से डिवाइडर (सेंट्रल वर्ज) का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने इसी क्षेत्र में ग्रीन वैली एक्सटेंशन में 14 लाख रुपये लागत की सीसी रोड का भूमि-पूजन भी किया। राज्य मंत्री श्रीमती गौर ने बताया कि कंचन नगर चौराहे से बीडीए कॉलोनी तक सड़क अब 50 फीट चौड़ी है। इस पर डिवाइडर बनने से आवागमन व्यवस्थित हो सकेगा। पार्षद वी. शक्ति राव, पार्षद श्रीमती उर्मिला मौर्य, पार्षद श्रीमती शिरोमणि शर्मा, पार्षद शिवलाल मकोरिया, भीकम सिंह बघेल, गणेशराम नागर, आनंद पाठक, किशन बंजारे, सुरेन्द्र धोटे, द्रिगवेंद्र दुबे, संजीव योगी और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here