भोपाल
जैव विविधता और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में मध्यप्रदेश देश का इकलौता ऐसा राज्य है जो 27 ईको सेंसेटिव जोन को लेकर जोनल प्लान बना रहा है। सतपुड़ा टाईगर रिजर्व का जोनल प्लान मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड ने तैयार करके जारी कर दिया है। बांधवगढ़, कान्हा, पेंच और संजय टाईगर रिजर्व पार्क का जोनल प्लान अंतिम दौर में है।
गौरतलब है कि वन एवं पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार ने 2 सिंतबर वर्ष 2011 को देश के सभी राज्यों के चीफ सेक्रेटरी को पत्र लिखकर आदेश जारी किया था कि अपने- अपने राज्योंं में ईको सेंसटिव जोन को लेकर जोनल प्लान तैयार करें। जिससे भविष्य में जैव विविधता और पर्यावरण को आने वाली पीढ़ियों के लिए संरक्षित किया जा सके। वन विभाग ने जोनल प्लान को अंतिम रूप देने के लिए पर्यटन बोर्ड को जिम्मेदारी दे दी। बोर्ड ने ईको सेंसेटिव जोन को लेकर काम करना शुरू कर दिया। एमपी टूरिज्म बोर्ड के ज्वाइंट डायरेक्टर प्रशांत बघेल ने बताया कि बोर्ड द्वारा निरीक्षण करने पर प्रदेश में 27 ईको सेंसेटिव जोन पाए गए। विभाग ने 26 ईको सेंसटिव जोन को लेकर जोनल प्लान तैयार करना शुरू कर दिया है।
इंदौर के राला मंडल को लेकर बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर चुका है। टूरिज्म बोर्ड से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि जोनल प्लान बनाने के लिए बोर्ड ने प्रदेश में 6 क्लस्टर बनाए। एक क्लस्टर में पांच और छह नेशनल पार्को को शामिल किया गया। सतपुड़ा टाईगर रिजर्व पार्क को लेकर बोर्ड ने जोनल प्लान का डिक्लेशन भी कर दिया और एसएआई एजेंसी को इसकी जिम्मेदारी भी सौंप दी है। आने वाले समय में 6 नेशनल पार्क का भी बोर्ड डिक्लेशन करने की तैयारी में है।