Home मध्यप्रदेश मंत्री तोमर ने बिजली कम्पनी का पहला सोलर प्लांट शीघ्र शुरू करने...

मंत्री तोमर ने बिजली कम्पनी का पहला सोलर प्लांट शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिये

10
0

भोपाल

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बिजली कम्पनी का पहला सोलर प्लांट शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिये हैं। उन्होने विद्युत उत्पादन इकाईयों की ट्रिपिंग और हीट रेट में कमी लाने के लिये जरूरी कदम उठाने निर्देश दिये। तोमर ने संबंधित अधिकारियों को सारणी और चचाई में निर्माणाधीन नई उत्पादन इकाईयों के निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। वे मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कम्पनी के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।

तोमर ने कहा कि वार्षिक संधारण के बाद विद्युत इकाईयों के प्रोडक्शन में कोई व्यवधान नहीं होना चाहिए। उन्होंने खण्डवा जिले की सिंघाजी ताप विद्युत गृह बिजली यूनिट में हुई ट्रिपिंग की समीक्षा करते हुए कहा कि इसकी पुनरावृत्ति नहीं हो। सिंघाजी ताप विद्युत गृह में कोल सेम्पल चोरी की घटना पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सेवानिवृत्त अधिकारी से निष्पक्ष जांच कराने के निर्देश दिये। तोमर ने वर्तमान मुख्य अभियंता और प्रभारी को हटाकर जांच कराने के लिए कहा।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि रतागौडा में स्थापित हो रहे सोलर प्लांट को जल्दी शुरू करें। यह बिजली कम्पनी का पहला सोलर प्लांट है। उन्होंने कम्पनी में खाली पदों को शीघ्र भरने के निर्देश दिये। बैठक में अपर मुख्य सचिव ऊर्जा मनु श्रीवास्तव, सचिव रघुराज राजेन्द्रन, जनरेटिंग कंपनी के एमडी मनजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here