भोपाल
मध्य प्रदेश के मौसम के मिजाज में रविवार (4 फरवरी) से बदलने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना और भिंड जिले में ओले पड़ने की संभावना जताई है. मौसम विभागन ने इन जिलों में हवाओं की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने का अनुमान जताया है.
मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है. बादल राजस्थान के दक्षिण पश्चिम और मध्य हिस्से से होते हुए गुजर रहे हैं, जिसमें साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी देखने को मिल रहा है. इसका असर मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में होगा. इसकी वजह से रविवार (4 फरवरी) प्रदेश के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी के साथ ही कुछ जिलों में ओले गिरने की भी संभावना है.
सोमवार से ठंड बढ़ने के आसार
बीते चार-पांच दिनों से ठंड से राहत मिली थी, लेकिन एक बार फिर ठंडक जोर पकड़ने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार (6 फरवरी) से प्रदेश में फिर तेज ठंड का असर देखने को मिल सकता है. शुरुआत में हल्का जबकि बाद के दिनों में ठंड के तेवर तीखे होते जाएंगे. फिलहाल सर्दी से राहत है. प्रदेश में कई जिलों के तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
शनिवार (3 फरवरी) को भोपाल का अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि इंदौर 29.4 डिग्री, ग्वालियर 26.2 डिग्री, जबलपुर 27.4 डिग्री और उज्जैन का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ग्वालियर में एक ही दिन में 3.6 डिग्री और भोपाल में 2.2 डिग्री, इंदौर में 2.6 डिग्री सेल्सियस तापमान में इजाफा हुआ है.
एमपी के इन जिलों में कैसा रहा तापमान?
प्रदेश में सबसे सर्द रात पचमढ़ी में रही है. यहां का न्यूनतम पारा 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतमान 25.2 डिग्री रहा. इसी तरह मलाजखंड का अधिकतम तापमान 25.0 डिग्री, न्यूनतम 10.1, नौगांव 25.5-10.1, रीवा 25.6-8.4, नरसिंहपुर 26.2-14.2, सतना 26.4-10.8, टीकमगढ़ 26.5-10.0, खजुराहो 26.6-9.8, सीधी 26.6-12.6, छिंदवाड़ा में 27.3 डिग्री सेल्सियस अधितम और 11 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
इसी तरह रायसेन में अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस और 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस दौरान दमोह में 28.0-11.2, उमरिया 28.1-10.2, सागर 28.4-13.0, सिवनी 28.4-13.0, गुना 28.6-11.6, बैतूल 29.0-11.8, मंडला 29.2-9.6, नर्मदापुरम 29.9-15.2, धार 30.0-13.6, खंडवा 30.5-13.4, खरगोन 30.6-13.0 और रतलाम का अधिकतम तापमान 31.0 डिग्री, जबकि न्यूनतम 13.6 डिग्री दर्ज किया गया.