भोपाल
राजधानी के अशोका गार्डन इलाके में अचानक एक मोबाइल से धुंआ निकलने लगा और उसमें ब्लास्ट हो गया। जिससे छात्र घायल हो गया, साथ ही घर में रखे कपड़ों में आग भी लग गई, लेकिन बालक ने हिम्मत से काम लिया और न सिर्फ खुद को संभाला अपितु उसने आग को फैलने से भी रोका।
जानकारी के अनुसार पुराने अशोका गार्डन इलाके में दिलीप पाटिल निवास करते हैं। उनका पुत्र पुस्कर आठवीं कक्षा में अध्ययनरत है। शुक्रवार की दोपहर वह अपने मकान की पहली मंजिल पर पढ़ाई कर रहा था। पढ़ाई करने के बाद नीचे उतरने लगा, इसी दौरान सीढिय़ों पर उसने देखा कि मोबाइल से धुंआ उठ रहा है, जिसके बाद उसने मोबाइल छोड़ दिया।
मोबाइल जमीन पर गिरते ही उसमें ब्लास्ट हो गया, छात्र के दोनों पैर और दाहिना हाथ झुलस गया। इसके साथ ही मोबाइल ब्लास्ट के कारण उड़ी चिंगारी के कारण घर में रखे कपड़ों में आग लग गई। जख्मी होने के बाद भी पुस्कर ने हिम्मत के साथ आग पर पानी डालकर उसे बुझाया और शोर मचाकर परिजनों को बुला लिया। जिसके बाद वह उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां बालक को प्राथमिक उपचार दे दिया गया है।