नई दिल्ली। देश में चार दिनों की राहत के बाद गुरुवार को एक बार फिर से कोरोना के नए मामले 30 हजार से अधिक आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 30,570 नए मामले सामने आए हैं और 431 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 38,303 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए। वहीं देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 3,42,923 है। देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,43,928 हो गई है और अब तक कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 3,25,60,474 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 27,176 नए मामले दर्ज किए गए थे जबकि 284 संक्रमितों की मौत हो गई थी। वहीं, 38,012 मरीज इस बीमारी को मात देकर घर लौट गए थे। हालांकि पिछले महीने के मुकाबले कोरोना केस में गिरावट आ रही है, जो कि लोगों के लिए एक राहत की खबर है। लेकिन केरल में कोरोना का आंकड़ा अब भी चिंता का सबब बना हुआ है।
00 केरल में भी बढ़े मामले
केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17,681 नए मामले सामने आए हैं और 208 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई। वही राज्य में बुधवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 15,876 नए मामले सामने आए थे और 129 लोगों की मौत हुई थी।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस वैक्सीन की 64,51,423 डोज लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 76,57,17,137 हो गया है।