रायगढ़ से सुशील पांडेय की रिपोर्ट
रायगढ़। 14 सितम्बर 2021 को हिन्दी दिवस के अवसर पर एनटीपीसी लारा में एक पखवाड़े से चल रहे हिन्दी पखवाड़ा का समापन समारोह तरंग सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ आलोक गुप्ता, कार्यकारी निदेशक के सम्बोधन के साथ हुआ। इस दौरान कार्यकारी निदेशक महोदय का कर्मचारीओं के लिए हिन्दी दिवस अपील का विमोचन किया गया एवं उपस्थित दर्शकों को गृह मंत्रालय द्वारा जारी हिन्दी प्रतिज्ञा दिलाई गई। इस मौके पर नन्हे मुन्हे बच्चों तथा महिलाओं द्वारा देशात्मबोध, वीररस एवं पर्यावरण संरक्षण पर विभिन्न हिन्दी कविता का पाठ किया गया ।
हिन्दी दिवस पर हिन्दी भाषा की उत्पती एवं आज के समय में इसकी उपयोग पर गुरुकुल के हिन्दी अध्यापक श्री पंकज दीक्षित एवं नीता साओ द्वारा अपनी अपनी विचार व्यक्त किया गया।
इस से पहले दिनांक 1 सितम्बर से हिन्दी पखवाड़ा का शुभारंभ हुआ था। पूरे पखवाड़े के दौरान हिन्दी का अधिकाधिक प्रयोग एवं इसको लोकप्रिय करने की उद्देश्य से विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुए। सभी प्रतियोगिता कोरोना अनुरूप व्यवहार के अंतर्गत किया गया।
कार्यक्रम में जे एस एस मूर्ति, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), संतोष कुमार झा, महाप्रबंधक (परियोजना), चंद्रसेखर, गुरुकुल के प्राचार्य, अपर महाप्रबंधकगण, मानव संशाधन विभाग के अधिकारी एवं बचों के अवहिभावक उपस्थित रहे।