Home छत्तीसगढ़ भारती हॉस्पिटल के मेडिकल टीम ने लगभग जान गंवा चुके बच्चे को...

भारती हॉस्पिटल के मेडिकल टीम ने लगभग जान गंवा चुके बच्चे को मौत के मुह से वापस निकाला

116
0

महासमुंद से जीत तिवारी की रिपोर्ट
चार दिन तक आंखों की पुतलियां डायलेट हो चुके बच्चे का फिर से जीवित उठ जाना चमत्कार से कम नही बच्चे की जीविटता और हमारी टीम की अथक प्रयास से बच्चा आज स्वस्थ हो पाया-डॉक्टर प्रवीण शर्मा
सराईपाली।
10 साल के बच्चे को करैत सांप ने पैर में चार जगह काटा था….बच्चा बेहोशी की हालत में भारती होस्पिटल में भर्ती हुआ….बचने की संभावना न के बराबर थी…आंख की पुतलियां डायलेट हो चुकी थी…नब्ज और ब्लड प्रेशर नगण्य था….. मेडिकल सुप्रिटेन्ट डॉक्टर प्रवीण शर्मा के निर्देश पर बच्चे का तत्काल इमरजेंसी ट्रीटमेंट शुरू किया गया…..7 दिन तक वेंटिलेटर सपोर्ट में रख कर होस्पिटल के मेडिसिन विशेषज्ञ डॉक्टर नंदिता अग्रवाल ने करैत सांप के एंटीडोड के साथ सतत निगरानी करते हुए इलाज जारी रखा 8 वे दिन बच्चे को वेंटिलेटर से निकाला गया परिजन बच्चे की बचने की उम्मीद छोड़ चुके थे 16 दिन बाद बच्चा अब पूर्ण रूप से स्वस्थ है और जल्द ही उसे होस्पिटल से छुट्टी दे दी जाएगी भारती होस्पिटल के मेडिकल सुप्रिटेंड प्रवीण शर्मा ने बताया कि उनके 30 साल के करियर में सांप काटने हजारो केस का इलाज किया लेकिन पहली बार करैत के चार जगह काटने के बाद शरीर काम करना बंद कर दे और 7 दिन वेंटिलेटर में रहने के बाद मरीज की जान बच जाना एक चमत्कार के समान है…..सांप के भारी मात्रा में विष शरीर मे जाने के बाद और बच्चे की इस गंभीर स्थिति से बाहर निकालने में भारती होस्पिटल के मेडिकल सुप्रिटेंड डॉक्टर शर्मा, एनेस्थेटिक डॉक्टर विलास, डॉक्टर नंदिता इमरजेंसी विभाग के डॉक्टर लोकेश पटेल डॉक्टर अश्विनी डॉक्टर सौम्या डॉक्टर ज्योतिर्मय प्रधान आदि का अहम योगदान रहा