Home छत्तीसगढ़ Election 2024: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बैज ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

Election 2024: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बैज ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

8
0

महासमुंद.

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज महासमुंद के दौरे पर रहे। महासमुंद के कांग्रेस भवन में दीपक बैज ने कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक की। इस बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ कांग्रेस जन, प्रतिनिधि गण, पदाधिकारी गण, महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ, सेवादल, एनएसयूआई के सदस्यों की उपस्थिति में सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता को अपनी बात रखने का मौका दिया गया।

बैज ने यहां कांग्रेस भवन में जिला स्तरीय बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी को दिशा-निर्देश दिए और कार्यकर्ताओं में जोश भरकर लोकसभा चुनाव जिताने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही है, ताकि पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ सकें। पिछले चुनाव के मुकाबले इस लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीट ला सकें, यही हमारी कोशिश है। साथ ही कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी तब छत्तीसगढ़ की भी उसमें महत्वपूर्ण भूमिका होगी। विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार को लेकर उन्होंने कहा कि एक कमियां नहीं कई कमियां हैं, लेकिन हम उन सभी कमियों को भुलाकर लोकसभा की तैयारी में जुटे हैं, ताकि बेहतर रिजल्ट आ सके। कांग्रेस के बड़े नेताओं के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसी मुश्किल परिस्थितियों में कांग्रेस का हर कार्यकर्ता एक दूसरे के साथ खड़ा है। कांग्रेस पार्टी किसी की मोहताज नहीं है। भाजपा के लोकसभा स्तरीय केंद्रीय कार्यालय के पहले ही उद्घाटन होने के सवाल पर कहा कि भाजपा कोई भी कार्यालय का उद्घाटन कर ले, लेकिन केंद्र सरकार की नाकामी, बढ़ती महंगाई से जनता हलाकान है। हम इन तमाम मुद्दों के साथ जनता के बीच जाएंगे, इन मुद्दों का कांग्रेस को फायदा मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here