Home छत्तीसगढ़ पुरानी बस्ती में लोगों ने सुनी लोकवाणी

पुरानी बस्ती में लोगों ने सुनी लोकवाणी

36
0
????????????????????????????????????

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी आज यहां रायपुर के पुरानी बस्ती में लोगों ने ध्यान से सुना। लोकवाणी में मुख्यमंत्री ने जिला स्तर पर रणनीति से विकास की नई राह को लेकर प्रदेश के विभिन्न अंचलों के लोगों से बातचीत की। लोगों ने सुराजी गांव योजना, कोदो, कुटकी तथा रागी फसलों के लिए छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन, पर्यटन स्थलों के विकास, आदिवासी अंचलों में शासकीय योजनाओं का नवाचार और छत्तीसगढ़ में कोरोना काल में बच्चों को शिक्षा देने के नवाचारी प्रयास के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने लोगों को कोरोना गाईड लाईन के पालन करते हुए सुरक्षा एवं सावधानी से त्यौहार मनाने के लिए लोगों से अपील की। इसी तरह उन्होंने लोगों को मास्क लगाने, सामाजिक दूरी बनाए रखने सहित हाथ साबुन से बार-बार धोने के लिए प्रेरित किया।
मुख्यमंत्री की रेडियो वार्ता सुनने के बाद लोगों ने अपनी त्वरित प्रतिक्रिया दी। पुरानी बस्ती रायपुर के सचिन शर्मा ने अपनी त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लोगों को लाभान्वित करने योजनाएं बनाई है, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि गांव को आत्मनिर्भर बनाने एवं रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम नरवा, गरवा, घुरूवा और बाड़ी के द्वारा लाभान्वित किया जा रहा है। श्री शर्मा ने बताया कि आज देश विदेश में इसकी चर्चा है। उन्होंने कहा कि देश में छत्तीसगढ़ में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाले योजनाएं अनूठी है। छत्तीसगढ़ में शिक्षा के लिए किए जा रहे नवाचार, आदिवासी अंचलों में लघुवनोपज आधारित प्रसंस्करण इकाईयांे के गठन सहित स्थानीय स्तर पर लोगों को फायदा पहंुचाने वाली याजनाओं को महत्वपूर्ण बताया। इसी तरह तरूण सोनी, सेलु यदु, दिलीप घोष, सुश्री मल्लिका प्रजापति, राजा भट्टर और हरीश तिवारी ने भी शासन द्वारा जनकल्याण के लिए किए गए पहल की प्रशंसा की।