Home छत्तीसगढ़ जिम्मेदारों के कामचोरी की वजह से पनप रहा अवैध प्लाटिंग का कारोबार…...

जिम्मेदारों के कामचोरी की वजह से पनप रहा अवैध प्लाटिंग का कारोबार… नोटिस थमा इतिश्री कर लेते हैं अधिकारी…क्यों दर्ज नहीं कराते F.I.R. ? स्वर्ण की चमक में भयंकर कालिख…अवैध प्लॉटिंग के लिए कई पेड़ों की दी गई बलि…

148
0

मुंगेली/मुंगेली में अवैध प्लाटिंग के धंधे में अब भूमाफिया, जमीन दलालों के साथ उद्योगपति भी कदम रख चुके हैं, कारण यह हैं मुंगेली के जिम्मेदार अफसर अवैध प्लाटिंग में लगाम लगाने नाकाम से साबित हो रहे हैं, अधिकारियों के नाक के नीचे बड़े पैमाने में हो रहे अवैध प्लाटिंग पर कड़ी कार्यवाही व कानूनी कार्यवाही न होने से भूमाफियाओं और जमीन दलालों के हौसले बुलंद हो गए हैं। मुंगेली के शिक्षक नगर में नाले के बगल में अवैध प्लाटिंग का जाल बिछ गया हैं जिससे खड़खड़ीया नाला भी अतिक्रमण की भेंट चढ़ गया हैं, अधिकारियों से शिकायत के बाद भी उसमें कार्यवाही नहीं हो पाई हैं, नोटिस देकर मामले ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। लोरमी बायपास पर भी हुये अवैध प्लाटिंग पर नोटिस की कार्यवाही की गई थी पर उसमें भी कार्यवाही औपचारिक रही जिससे वहां कई रजिस्ट्रियां हुई, जो अधिकारियों की नाकामी को दर्शाता हैं।
हाल ही में पिछली बैठक में कलेक्टर राहुल देव द्वारा मुंगेली में हो रहे अवैध प्लाटिंग को लेकर अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने निर्देश दिया गया था, कलेक्टर के आदेश को गंभीरता से लेते हुए प्रशासनिक अधिकारियों की टीम इस मुहिम में तो लग गई परंतु अभी भी मुंगेली में अवैध प्लाटिंग का बेधड़क प्रचार बोर्ड और पाम्पलेट के माध्यम से किया जा रहा है। हाल ही में नगर पालिका क्षेत्र के अंबेडकर वार्ड क्र. 13 में ही रहे बड़े पैमाने के अवैध प्लाटिंग को लेकर नगर पालिका द्वारा नोटिस जारी करते हुए 7 दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है। नगर पालिका द्वारा जारी किये गये नोटिस में बताया गया हैं कि नगर पालिका परिषद मुंगेली क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र 13 अम्बेडकर वार्ड पंडरिया रोड पेट्रोल टंकी के पीछे नाला के पास स्वर्ण वाटिका के नाम से खसरा क्र 773/1 रकबा 2.314 हे. पर शासन के बिना अनुमति लिए अवैध प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा है जिसकी शिकायत संदर्भित पत्र के माध्यम से प्राप्त हुई है। आपका यह कृत्य नगर पालिका अधिनियम 1961 के प्रावधानों का उल्लंघन है अतः आपको सूचित किया जाता है कि 07 दिवस के भीतर उक्त प्लाटिंग को बंद कर कालोनाईजर लाइसेंस के साथ भूमि से संबंधित अपने सभी दस्तावेज इस कार्यालय अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष प्रस्तुत करें अन्यथा आपके द्वारा बिना अनुमति के किए जा रहे प्लाटिंग को हटवाते हुए आपके विरूद्ध नगर पालिका अधिनियम 1961 में उल्लेखित आई.पी.सी. की धाराओं के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी आपकी होगी।
उक्त नोटिस के बाद भूमाफियाओं में सामान्य भय तो बना हुआ है पर भूमाफिया यह बखूबी जानते हैं कि अधिकारियों और भूमाफियाओं के बीच नोटिस-नोटिस का खेल जिला बनने के बाद से चलता आया हैं और इसमें कोई बड़ी, कड़ी या कानूनी कार्यवाही नहीं होती जिसके चलते भूमाफिया भी बेफिक्र हैं। जानकारी के अनुसार इस जगह के अवैध प्लाटिंग में मुरुमी सड़क बनाने और गड्ढे पाटने के लिए बहुत सारे पेड़ों को भी काटा गया हैं पर अधिकारियों को इस संबंध में कोई जानकारी न होना समझ से बाहर हैं। बहरहाल अब जिला प्रशासन को चाहिए कि अवैध प्लॉटिंग कर शासन को बड़ी राजस्व क्षति पहुंचाने वाले भूमाफियाओं और जमीन दलालों पर कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए और उन खसरा नम्बर के अवैध प्लाटिंग पर रजिस्ट्री रोकने आदेश जारी किया जाना चाहिए।
इस अवैध प्लॉटिंग की लिखित शिकायत पार्षद श्रीनिवास सिंह द्वारा किया जा चुका हैं तो वही अब पार्षद राहुल कुर्रे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और नेताओं ने इस अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ मौर्चा खोल दिया हैं। अब देखना यह होगा कि नोटिस में दिए गए समय सीमा पूर्ण होने के बाद अधिकारियों द्वारा क्या कार्यवाही की जाएगी ? मुंगेलीवासियों और जनप्रतिनिधियों ने बताया कि जिम्मेदारों की कामचोरी की वजह से मुंगेली में बड़े पैमाने पर अवैध प्लॉटिंग का कारोबार फलफूल रहा हैं।

अनुभव सिंह मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने कहा कि संबंधित को 7 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया है, तदउपरांत विधी संम्मत कार्यवाही की जायेगी ।

अनुभव सिंह मुख्य नगर पालिका अधिकारी