Home राजनीति पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अप्रैल में राज्यसभा जायेंगे, 9 फरवरी को सोनिया गांधी...

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अप्रैल में राज्यसभा जायेंगे, 9 फरवरी को सोनिया गांधी से हुई थी मुलाकात

10
0

भोपाल

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ अप्रैल में राज्यसभा जा सकते हैं। दरअसल 2 अप्रैल को राज्यसभा की 5 सीटें खाली हो रही हैं, इनमें से 4 बीजेपी को तो एक कांग्रेस को मिलनी है। माना जा रहा है कि ये सीट कमलनाथ को मिल सकती है। उन्होंने 9 फरवरी को सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। सूत्रों का कहना है कि इस दौरान कमलनाथ ने सोनिया गांधी से राज्यसभा की सीट मांगी है। ये खबर ऐसे समय में सामने आई है जब हाल ही में उन्होंने ऐलान किया था कि उनके बेटे नकुलनाथ लोकसभा चुनाव के लिए छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कमलनाथ  ने 13 फरवरी को अपने आवास पर सभी कांग्रेस विधायकों के लिए डिनर का आयोजन किया है। पार्टी सूत्रों ने कहा कि वह नामांकन के पहले दिन 15 फरवरी को राज्यसभा चुनाव के लिए अपना पर्चा दाखिल करेंगे। बता दें, कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में 2018 विधानसभा चुनाव से छह महीने पहले पार्टी की कमान संभाली थी। कांग्रेस बहुमत से थोड़ी दूर रह गई लेकिन सहयोगियों की मदद से सरकार बनाई और कमलनाथ सीएम बने।

इसके बाद कांग्रेस के पंद्रह महीने के कार्यकाल के बाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विद्रोह कर दिया और भाजपा में चले गए। इसके चलते कमलनाथ सरकार गिर गई और बीजेपी को एक बार फिर सरकार बनाने का मौका मिला। इसके बाद 2023 के विधानसभा चुनावों में भी कमलनाथ को सीएम के तौर पर दर्शाया गया लेकिन भाजपा ने 230 में से 163 सीटें जीतकर चुनाव में जीत हासिल की। कांग्रेस 66 पर सिमट गई।

बता दें, राज्यसभा की पांच सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने 56 सीटों का शेड्यूल जारी किया है जिनमें राज्यसभा की ये पांच सीटें भी शामिल हैं। 15 फरवरी को नामांकन दाखिल किए जाएगें, 16 फरवरी को इनकी जांच होगी, 20 फरवरी तक नाम वापसी होगी और 27 फरवरी को चुनाव के बाद नतीजे आएंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here