Home राजनीति ऐक्टर थलापति विजय ने अब राजनीति की ओर किया अपना रूख, कर...

ऐक्टर थलापति विजय ने अब राजनीति की ओर किया अपना रूख, कर दिया अपनी पार्टी का ऐलान

8
0

चेन्नई
दक्षिण की फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने के बाद ऐक्टर थलापति विजय ने अब राजनीति में कदम रख दिया है। उन्होंने अपनी पार्टी के नाम का भी ऐलान कर दिया है। उनकी पार्टी का नाम 'तमिलागा वेत्री कझगम' होगा। इस बात के कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे कि अन्य पार्टियों की तरह उनकी पार्टी के नाम में भी कझगम जरूर होगा। ऐक्टर विजय ने बयान जारी कर कहा है कि वह इस बार लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके अलावा वह किसी दल को सपोर्ट भी नहीं करेंगे।

विजय ने कहा, हम अपनी पार्टी 'तमिलागा वेत्री कझगम' को चुनाव आयोग में रजिस्टर करवाएँगे। उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव पर उनका फोकस रहेगा। 2026 में विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी चुनावी मैदान में उतरेगी। बता दें कि रजनीकांत के बाद थलापति विजय को ही तमिल सिनेमा में सबसे ज्यादा लोकप्रियता हासिल है। वह 60 से ज्यादा फिल्मों में ऐक्टिंग कर चुके हैं।

विजय ने अपने बयान में कहा, मैं ऐसी सरकार चाहता हूं जो कि भ्रष्टाचार मुक्त, सेक्युलर और प्रगतिवादी हो। मैं ऐसी राजनीति को खत्म करना चाहता हूं जो कि धार्मिक भेदभाव, जातिगत बंटवारे और भ्रष्टाचार के दम पर चलती है। बता दें कि विजय ऐसे पहले ऐक्टर नहीं हैं जिन्होंने तमिल सिनेमा से राजनीति में कदम रखा है। रजनीकांत ने भी अपनी पार्टी लॉन्च की थी हालांकि उन्होंने बाद में इसे भंग कर दिया। एमजी रामचंद्रन, जे जयललिता भी तमिल सिनेमा की ऐक्टर थीं जिन्होंने बाद में राजनीति में भी शिखर चूमा। वहीं एमजी रामचंद्रन स्क्रिप्ट राइटर थे जो कि मुख्यमंत्री बने। एमजीआर ने ही एआईएडीएमके की स्थापना की थी जो कि तमिलनाडु की बड़ी पार्टी है। डीएमके और एआईएडीएमके दो ही पार्टियां तमिलनाडु में मुख्य हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here