मोंग कोक
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूट गया है। अफगानिस्तान के उस्मान घानी और हजरतुल्लाह जजई ने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ 236 रन जोड़े थे। अब पहली बार टी20 इंटरनेशनल में किसी जोड़ी ने 250 से ज्यादा रनों की साझेदारी बनाई है। यह कारनामा जापान के लाचलान यामामोटो लेक और केंडल कडोवाकी-फ्लेमिंग ने पहले विकेट के लिए नाबाद 258 रन जोड़ दिए। किसी भी टी20 क्रिकेट में इससे पहले 250 से ज्यादा की साझेदारी नहीं हुई थी। चीन के खिलाफ मैच में 20 ओवर खेलने के बाद भी एक भी जापानी खिलाड़ी आउट नहीं हुए।
दोनों ओपनर ने ठोका शतक
इस मैच में जापान के दोनों सलामी बल्लेबाज लाचलान यामामोटो लेक और केंडल कडोवाकी-फ्लेमिंग ने शतकीय पारी खेली। लाचलान ने 68 गेंदों पर 134 रन बनाए। उनकी पारी में 12 छक्के और 8 चौके शामिल थे। वहीं केंडल कडोवाकी ने 53 गेंदों पर 109 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 3 चौके और 11 छक्के मार दिए। यह सिर्फ दूसरा ही मौका है जब टी20 मैच की एक ही पारी में दो शतक लगे हैं। इससे पहले 2022 में चेक रिपब्लिक ने बुल्गेरिया के खिलाफ यह कारनामा किया था।
20 ओवर में नहीं गिरा विकेट
जापान ने 20 ओवर खेलने के बाद भी एक भी विकेट नहीं गंवाया। यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ दूसरा ही मौका है जब पूरे 120 गेंद खेलने के बाद किसी टीम का विकेट नहीं गिरा हो। इससे पहले 2022 में विल्लेटा कप में ऐसा हुआ था। जिब्राल्टर की टीम ने बुल्गारिया के खिलाफ बिना विकेट खोए 213 रन बनाए थे। उस पारी में कोई शतक नहीं लगा था लेकिन बुल्गारिया के गेंदबाजों ने 28 अतिरिक्त रन दिए थे।
180 रन से हारा चीन
258 रनों के जवाब में चीन की पारी सिर्फ 78 रनों पर सिमट गई। जापान को 180 रनों से जीत मिली। यह टी20 इंटरनेशनल की 7वीं सबसे बड़ी रनों से जीत है। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज वोई गु ली ने 24 रनों की पारी खेली। इसके अलावा सिर्फ जोउ कुई (10) ही दहाई के स्कोर तक पहुंच पाए। जापान के लिए काजुमा काटो स्टोफर्ड और माकोतो तानियामा ने 3-3 विकेट लिए।