Home देश किसान आंदोलन के बीच पंजाब में बंद हुई Internet Services, जारी...

किसान आंदोलन के बीच पंजाब में बंद हुई Internet Services, जारी हुए Order

73
0

पंजाब
किसान आंदोलन के बीच पंजाब से इस समय बड़ी खबर सामने आई है।  दरअसल, केंद्र द्वारा पंजाब हरियाणा बार्डर के साथ लगते कई इलाकों में इंटरनेट पर रोक लगाने के आदेश जारी कर दिए है। जारी हुए आदेशों के अनुसार जिला पटियाला के समाना, घनौर, देवीगढ़, बलभेरा, जिला संगरूर के पी.एस खनौरी, मनूक, लेहरा, सुनाम, छजली और फतेहगढ़ साहिब में 16 फरवरी रात तक इंटरनेट बंद रहेगा।

बता दें कि पंजाब से मार्च कर रहे सैकड़ों किसानों को दिल्ली से लगभग 200 किलोमीटर दूर अंबाला के पास हरियाणा के साथ राज्य की सीमा पर रोक दिया गया है। हरियाणा सुरक्षा बलों ने उन्हें तितर-बितर करने की कोशिश करने के लिए उन पर आंसू गैस का इस्तेमाल किया है।

दिल्ली पुलिस के एक सूत्र ने कहा कि वे प्रदर्शनकारियों के आगे बढ़ने पर उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश नहीं करने देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।एक अधिकारी ने कहा कि तैयारी के तहत, दिल्ली पुलिस ने पहले ही बड़ी संख्या में आंसू गैस के गोले जमा कर लिए हैं और मध्य प्रदेश के ग्वालियर के टेकनपुर में स्थित बीएसएफ की टियर स्मोक यूनिट (टीएसयू) से 30,000 और का ऑर्डर दिया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here