Home देश सुप्रीम कोर्ट में आज से मौत की सजा के 40 लंबित मामलों...

सुप्रीम कोर्ट में आज से मौत की सजा के 40 लंबित मामलों पर सुनवाई

48
0

सूची में कई खतरनाक अपराधियों की याचिकाएं शामिल
नई दिल्ली।
सुप्रीम कोर्ट मौत की सजा के 40 मामलों पर मंगलवार यानी आज से सुनवाई शुरू करेगा। इस संबंध में एक सर्कुलर बुधवार (एक सितंबर) को अदालत द्वारा जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि इन मामलों को सात सितंबर से तीन-न्यायाधीशों की पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया जाएगा।
बता दें कि मामलों में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादी मोहम्मद आरिफ से संबंधित मामले शामिल हैं। आरिफ उर्फ अशफाक को 2000 के लाल किला हमले के मामले में दोषी ठहराया गया है जिसमें सेना के दो जवानों सहित तीन लोग मारे गए थे।
इन 40 मामलों में सुप्रीम कोर्ट से ही मौत की सजा के आदेश खिलाफ चार पुनर्विचार याचिकाएं भी शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट में दर्ज रिकॉर्ड के मुताबिक फांसी की सजा के फैसले को चुनौती देने वाली 40 याचिकाओं में सबसे ज्यादा सात मामले मध्यप्रदेश से हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने पहले एक सितंबर से फिजिकल मोड में मामलों की अंतिम सुनवाई के लिए एक नई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की थी और कहा था कि यह मंगलवार से गुरुवार तक कोविड-19 मानदंडों के सख्त पालन के साथ एक हाइब्रिड विकल्प को नियोजित करेगा।
28 अगस्त को महासचिव के जारी एसओपी ने स्पष्ट किया था कि अदालतें सोमवार और शुक्रवार को वर्चुअल मोड के माध्यम से विविध मामलों की सुनवाई करती रहेंगी। शीर्ष अदालत पिछले साल मार्च से कोविड -19 महामारी के कारण वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामलों की सुनवाई कर रही है।