Home छत्तीसगढ़ आज छत्तीसगढ़ आएगी डॉ. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की अस्थि

आज छत्तीसगढ़ आएगी डॉ. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की अस्थि

9
0

रायपुर

भारतरत्न बोधिसत्व डॉ. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की अस्थि आज छत्तीसगढ़ में प्रवेश करने जा रही है और यह अस्थि 3 मार्च तक विभिन्नों जिलों में लोगों के दर्शन के लिए रखी जाएगी। 3 मार्च को सार्वजनिक दर्शन के लिए रायपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में रखी जाएगी जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, दोनों उपमुख्यमंत्री के अलावा मंत्री व विधायकों के साथ बाबा साहेब को करीबी से जानने वाले गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। अस्थि 4 मार्च को गंतव्य स्थान के लिए निकल जाएगी। अस्थि की सुरक्षा व अस्थि ले जाने व छोडने की जिम्मेदारी त्रिरत्न छत्तीसगढ़ बौद्ध महासंघ की होगी।

भारतीय बौद्ध महासभा छग के प्रदेश अध्यक्ष बी.एस. जागृत, सचिव भोजराज गोरखेड़े, सी.डी. खोबरागड़े ने संयुक्त पत्रकारवार्ता में बताया कि भारतरत्न बोधिसत्व डॉ. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी का अस्थि मुम्बई की चैत्यभूमि, नागपुर की दीक्षा भूमि एवं पुणे में धम्म चक्र प्रवर्तन महाविहार, दापोड़ी में रखी गई है तथा इन्दौर के मऊ में भी अस्थि है। किन्तु यह अस्थि दापोड़ी से पुणे से नागपुर से रायपुर त्रिरत्न बौद्ध महासंघ छत्तीसगढ़ के द्वारा उक्त अस्थि पात्र 14 फरवरी की रात्रि तक रायपुर आयेगी एवं सत्यलोक केन्द्र केसदा ब्लाक सिमगा में रखी जायेगी जहां 16 फरवरी से बेमेतरा कवर्धा होते हुए खैरागढ़, राजनांदगांव होते हुए विभिन्न जिलों में जाएगा और 2 मार्च को भिलाई पहुंंचेगी जहां से यह अस्थि पात्र 3 मार्च की देर रात राजधानी रायपुर पहुंचेगी। जहां सार्वजनिक दर्शन के लिए पं. दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में दोपहर 12 बजे से रात्रि 8 बजे तक रखी जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here