रायपुर
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कार्यालय ने प्रदेश के लोगों से सीधे संवाद स्थापित करने के लिए एक वॉट्सऐप चैनल लॉन्च किया है. इस वॉट्सऐप चैनल के जरिए छत्तीसगढ़ के लोगों को राज्य की हर जानकारी सीधे-सीधे मिलेगी. अब छत्तीसगढ़ की जनता को मुख्यमंत्री कार्यालय से प्रदेश की हर जानकारी फौरन मिल सकेगी.
प्रदेश के लोग सीधे वॉट्सऐप के जरिए सीएम विष्णु देव साय से संवाद स्थापित कर सकेंगे. इस चैनल से कोई भी व्यक्ति जुड़ सकता है. इस चैनल के माध्यम से लोग आसानी से अपने विचार और चिंताएं सीएम कार्यालय के साथ शेयर कर सकते हैं
''मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के लिए छत्तीसगढ़ की जनता 'एक परिवार' है और मुख्यमंत्री के साथ संचार के सरल माध्यम वॉट्सएप के जरिए 'छत्तीसगढ़ परिवार' के हर सदस्य से आसानी संवाद करने के लिए राज्य सरकार ने सीजी संवाद नाम से एक आधिकारिक व्हाट्सएप चैनल शुरू किया है।”
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के लोगों से जुड़ने के उद्देश्य से उनके कार्यालय ने बुधवार को व्हाट्सएप चैनल लॉन्च किया। चैनल https://whatsapp.com/channel/0029VaJ913fDzgTFi7Z4Mw2R के माध्यम से लोग उनसे सीधे जुड़ सकेंगे और उनके विचारों से रूबरू हो पाएंगे।
कुछ घंटों में ही 500 से अधिक फालोवर्स
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 14 फरवरी को अपने कार्यालय का व्हाट्सएप चैनल शुरू किया है उसके बाद अब तक 500 से अधिक फालोवर्स हो गए हैं। मुख्यमंत्री के जनसंपर्क विभाग ने व्हाट्सएप चैनल शुरू करने पर खुशी व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धियों, नए कार्यक्रमों एवं अन्य जानकारियों को लगातार प्राप्त करने के लिए इस चैनल https://whatsapp.com/channel/0029VaJ913fDzgTFi7Z4Mw2R के साथ जुड़ने की अपील की है