Home देश कनाडा के चुनावों में भारतीय हस्तक्षेप को निराधार करार देते हुए खारिज...

कनाडा के चुनावों में भारतीय हस्तक्षेप को निराधार करार देते हुए खारिज कर दिया : विदेश मंत्रालय

7
0

नई दिल्ली
भारत और कनाडा के बीच जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में कनाडा ने भारत पर आरोप लगाया था कि नई दिल्ली उसके यहां होने वाले चुनावों में हस्तक्षेप कर सकता है। वहीं, कनाडा द्वारा भारत पर लगाए गए इन सभी आरोपों पर विदेश मंत्रालय ने खारिज करते हुए कनाडा को खरी-खरी सुनाया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने क्या कहा?
विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कनाडा के चुनावों में भारतीय हस्तक्षेप को निराधार करार देते हुए खारिज कर दिया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि कनाडा उल्टा भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप कर रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने विदेशी हस्तक्षेप की जांच कर रहे कनाडाई आयोग के बारे में मीडिया रिपोर्ट देखी है।

कनाडा कर रहा है हमारे आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप
उन्होंने कहा कि हम कनाडा के चुनावों में भारतीय हस्तक्षेप के ऐसे निराधार आरोपों को सिरे से खारिज करते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप करना भारत सरकार की नीति नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि कनाडा इसके विपरीत हमारे आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप कर रहा है।

हस्तक्षेप की जांच कर रहा संघीय आयोग
मालूम हो कि कनाडा स्थित सीटीवी न्यूज ने बताया कि विदेशी हस्तक्षेप की जांच के लिए कनाडा का संघीय आयोग देश के पिछले दो आम चुनावों में भारत द्वारा कथित हस्तक्षेप की जांच करना चाहता है। आयोग ने एक बयान में कहा कि उसने संघीय सरकार से इन आरोपों से संबंधित दस्तावेज पेश करने को कहा है। सीटीवी न्यूज के मुताबिक, आयोग की अंतरिम रिपोर्ट 3 मई को आने वाली है, और अंतिम रिपोर्ट साल के अंत तक आने की उम्मीद है।

मालूम हो कि यह पहली बार नहीं है, जब कनाडा ने भारत पर इस तरह का आरोप लगाया है। इससे पहले कनाडा ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया था। भारत ने इस मामले को भी खारिज करते हुए साक्ष्य देने को कहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here